असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। आज सुबह 8.45 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
नई दिल्ली:असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। आज सुबह 8.45 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है। भूकंप के झटके उत्तरी बंगाल, दार्जीलिंग, कूच बिहार तक में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र मेघालय के तुरा में था। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली, हरियाणा में भी 5 जुलाई की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यह झटके हरियाणा का झज्जर में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 दर्ज की गई।
भूकंप आए तो किन बातों का रखें ध्यान
भूकंप आने पर कोशिश करें कि तुरंत घर से बाहर निकलकर खुली जगह में चले जाएं। अगर घर से बाहर नहीं निकल पा रहे तो किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढक लें। घर के किसी कोने में चले जाएं. कांच, खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों से दूर रहें. घर में हैं तो घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।