HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022
  3. Subhash Rai jeevan parichay : सुभाष राय ने शिक्षक से विधायक तक का ऐसे तय किया सफर, उपचुनाव में दौड़ी साइकिल

Subhash Rai jeevan parichay : सुभाष राय ने शिक्षक से विधायक तक का ऐसे तय किया सफर, उपचुनाव में दौड़ी साइकिल

Subhash Rai jeevan parichay : यूपी (UP)के अम्बेडकर नगर जिले (Ambedkar Nagar District) में निर्वाचन क्षेत्र - 280, जलालपुर विधानसभा सीट (Constituency - 280, Jalalpur Assembly seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर सुभाष राय (Subhash Rai)  2019 में हुए उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए गए थे। सुभाष राय (Subhash Rai) ने डॉ. राजेश सिंह को मात देकर जलालपुर विधानसभा सीट ( Jalalpur Assembly seat) पर विजय प्राप्त की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Subhash Rai jeevan parichay : यूपी (UP)के अम्बेडकर नगर जिले (Ambedkar Nagar District) में निर्वाचन क्षेत्र – 280, जलालपुर विधानसभा सीट (Constituency – 280, Jalalpur Assembly seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर सुभाष राय (Subhash Rai)  2019 में हुए उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए गए थे। सुभाष राय (Subhash Rai) ने डॉ. राजेश सिंह को मात देकर जलालपुर विधानसभा सीट ( Jalalpur Assembly seat) पर विजय प्राप्त की है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

शिक्षा और जीवन शैली

राजनीति के साथ ही सामजिक कार्यों में भी सक्रिय रहने वाले सुभाष राय (Subhash Rai)  मूलतः अंबेडकर नगर के रामगढ़ ग्राम में जन्में हैं। उन्होंने वर्ष 1986 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से एम.ए तथा बीपी एड तक शिक्षा प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षक के रूप में भी सेवाएं दी हैं।

जलालपुर विधानसभा ( Jalalpur Assembly seat) से विधायक पद पर कार्य करने वाले सुभाष राय लगभग 10 वर्ष पूर्व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के रूप में भी कार्य किया और अपने भाई को भी जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित कराया। वर्ष 2009 में वह समाजवादी पार्टी में (Samajwadi Party) शामिल हुए और तब से लेकर अब तक वह निरंतर समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। इसीका परिणाम यह हुआ की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जलालपुर विधानसभा क्षेत्र ( Jalalpur Assembly seat)  से उन्हें विधायक का ताज पहनाया।

ये है पूरा सफरनामा

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

नाम – सुभाष राय
निर्वाचन क्षेत्र – 280, जलालपुर विधानसभा सीट
जिला – अम्बेडकर नगर
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- राम मूरत राय
जन्‍म तिथि- 20 जून, 1965
जन्‍म स्थान- रामगढ़, अम्बेडकर नगर
धर्म- हिन्दू
जाति- समान्य (भूमिहार)
शिक्षा- स्नातकोत्तर
विवाह तिथि- 10 मई, 1989
पत्‍नी का नाम- आशा राय
सन्तान- एक पुत्र, तीन पुत्रियां
व्‍यवसाय- अध्यापन
मुख्यावास: ग्राम-रामगढ़, पोस्ट-तिघरा, जिला-अम्बेडकरनगर

राजनीतिक योगदान
अक्टूबर 2019 – सत्रहवीं विधान सभा के उपचुनाव में सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...