HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sudan: सूडान में कबायली संघर्ष में 168 मारे गए , 98 लोग घायल हुए

Sudan: सूडान में कबायली संघर्ष में 168 मारे गए , 98 लोग घायल हुए

सूडान में कबायली संघर्ष में बड़ी हिंसा की खबर है। सूडान के युद्धग्रस्त दारफुर क्षेत्र में रविवार को अरबों और गैर-अरबों के बीच कबायली संघर्ष में 168 लोगों की मौत हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sudan: सूडान में कबायली संघर्ष में बड़ी हिंसा की खबर है। सूडान के युद्धग्रस्त दारफुर क्षेत्र में रविवार को अरबों और गैर-अरबों के बीच कबायली संघर्ष में 168 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, दारफुर में शरणार्थियों और विस्थापितों के लिए सामान्य समन्वय के प्रवक्ता एडम रीगल ने बताया कि पश्चिमी दारफुर प्रांत के क्रिनिक क्षेत्र में हुई इस हिंसा में 98 लोग घायल भी हुए हैं।

पढ़ें :- Venezuelan President Nicolas Maduro :  निकोलस मादुरो ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली, बोले- मैं लोगों का ऋणी हूं

ये हिंसा तब शुरू हुई जब सशस्त्र आदिवासियों ने दो आदिवासियों की हत्या के प्रतिशोध में गैर-अरब मासलिट अल्पसंख्यक के गांवों पर हमला किया। शुक्रवार को कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...