HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Leg Cramps: अचानक रात में सोते सोत चढ़ जाती है आपके हाथ पैर की नस, तो इस ट्रिक से पाएं तुरंत आराम

Leg Cramps: अचानक रात में सोते सोत चढ़ जाती है आपके हाथ पैर की नस, तो इस ट्रिक से पाएं तुरंत आराम

रात में सोते समय पैरों में ऐंठन और दर्द से बचने के लिए कैल्शियम से भरपूर चीजों का सेवन करें। शरीर में विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमजोर हो सकती है और नसों से संबंधित दिक्कतें होने लगती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कई लोगों को रात में सोते हुए अचानक हाथ पैर या शरीर के किसी भी अंग की नस चढ़ जाती है। इस दौरान बहुत भंयकर दर्द होता है। ऐसे में व्यक्ति न तो बैठ पाता और न ही ठीक ढंग से चल पाता है। कभी कभी ये दर्द चंद मिनटों में सही हो जाता है और कभी कभी काफी टाइम लग जाता है

पढ़ें :- डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है इन फलों को छिलके के साथ खाना, कंट्रोल होती है शुगर

पैर की नस चढ़ जाए तो आप कैसे इससे आराम पाएं

इस बीच व्यक्ति दर्द से बिलखता रहता है। रात की नींद भी खराब हो जाती है। ये कोई बीमारी नहीं होती है बल्कि दिनभर की थकान की वजह से हो जाती है। तो चलिए आपको बताते है जब आपके पैर की नस चढ़ (Leg Cramps) जाए तो आप कैसे इससे आराम पाएं।

Leg Cramps

रात में सोते समय पैरों में ऐंठन और दर्द से बचने के लिए कैल्शियम से भरपूर चीजों का सेवन करें। शरीर में विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमजोर हो सकती है और नसों से संबंधित दिक्कतें होने लगती है। ये परेशानी शरीर में आयरन की कमी की वजह से भी हो सकती है। इसलिए ऐसी चीजों का सेवन करें जिसमें आयरन पाया जाता हो।

पढ़ें :- Tips to control BP without medicine: अक्सर हाई ब्लड प्रेशर से रहते हैं परेशान, तो इन टिप्स को फॉलो करके बिना दवा के होगा कंट्रोल

Leg Cramps

अगर अगर आपके पैर की नस चढ़ गई है तो तुरंत अंगूठे को पकड़ कर पैर को खींचे। थाई में क्रैंप आने पर खड़े होकर पैरों की स्ट्रेचिंग करें। इसके अलावा क्रैंप आने पर तुरंत हाथ या मसाजर की हेल्प से उस जगह पर हल्का दबाएं और मसल्स को थोड़ी देर मसाज करें। तुरंत खड़े हो जाएं और तलवे को जमीन पर कस कर प्रेस करें।

Leg Cramps

इसके अलावा गर्म पानी से सिंकाई करें और गर्म पानी में पैर डुबोकर रखने से भी राहत मिल जाएगी। विटामिन बी 12 कॉम्प्लेक्स या मैग्नीशियम सप्लीमेंट का सेवन करें। क्रैंप से बचने के लिए पैरों की हल्की फुल्की एक्सरसाइज जरुर करें। खूब पानी पीएं और कैफीन और एल्कोहल से दूर रहे।

पढ़ें :- Benefits of Arjuna bark: हार्ट से संबंधित बीमारियों से लेकर सर्दी खांसी को दूर करने में मदद करती है अर्जुन की छाल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...