HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Vice President Election 2022 : टीएमसी ने बीजेपी नेता को लिखा पत्र, कहा- उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से दूर रहें

Vice President Election 2022 : टीएमसी ने बीजेपी नेता को लिखा पत्र, कहा- उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से दूर रहें

देश में अगले उपराष्ट्रपति के लिए मतदान जारी है। इसी बीच अब लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता सुदी बंदोपाध्याय का पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। सुदीप बंदोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के सांसद पिता को पत्र लिखा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में अगले उपराष्ट्रपति के लिए मतदान जारी है। इसी बीच अब लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता सुदी बंदोपाध्याय का पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। सुदीप बंदोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के सांसद पिता को पत्र लिखा है। सुदीप बंदोपाध्याय ने शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों के संसदीय दल के सदस्यों ने उपराष्ट्रपति चुनने के लिए होने वाले मतदान से दूर रहने का निर्णय लिया है।

पढ़ें :- विपक्षी फैला रहे हैं भ्रम, शैलजा ने कहा कि उनकी रगों में है कांग्रेस का खून, पिता वह भी तिरंगे में लिपटकर जाएगी

उन्होंने अपने पत्र में ये भी कहा है कि इस निर्णय के मुताबिक हम 6 अगस्त को मतदान से दूर रहेंगे। सुदीप बंदोपाध्याय की ओर से शिशिर अधिकारी को ये पत्र 4 अगस्त के दिन भेजा गया था। जो अब वायरल हो रहा है। लोकसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने शिशिर अधिकारी को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि स्पीकर को भी भेजी है।

बता दें कि शिशिर अधिकारी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सांसद शिशिर अधिकारी के पुत्र शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी छोड़ने के बाद शिशिर अधिकारी भी 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। शिशिर अधिकारी बीजेपी में शामिल तो हो गए, लेकिन लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था। टीएमसी संसदीय दल के नेता ने अब उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से दूर रहने के लिए शिशिर अधिकारी को पत्र भेजा है।

पढ़ें :- सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को मानते हैं अपनी शक्ति, किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...