HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Sugar Free Dry Fruit Laddoo Video Recipe : बिना चीनी मुंह में मिठास घोल देंगे ये लड्डू, एक बार जरूर ट्राई करें रेसिपी

Sugar Free Dry Fruit Laddoo Video Recipe : बिना चीनी मुंह में मिठास घोल देंगे ये लड्डू, एक बार जरूर ट्राई करें रेसिपी

Sugar Free Dry Fruit Laddoos Video Recipe : बहुत लोग मिठाई खाने के काफी शौक़ीन होते हैं, लेकिन कई बार हेल्थ कॉन्शस लोगों को मीठा खाने की अपनी इच्छा को दबाना पड़ जाता है। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी हेल्दी रेसिपी बताने जा रहे हैं। जो शुगर फ्री होने के बावजूद (Sugar free dry fruit laddoo) आपके मुंह में मिठास घोल देगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sugar Free Dry Fruit Laddoos Video Recipe : बहुत लोग मिठाई खाने के काफी शौक़ीन होते हैं, लेकिन कई बार हेल्थ कॉन्शस लोगों को मीठा खाने की अपनी इच्छा को दबाना पड़ जाता है। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी हेल्दी रेसिपी बताने जा रहे हैं। जो शुगर फ्री होने के बावजूद (Sugar free dry fruit laddoo) आपके मुंह में मिठास घोल देगी। तो आइये जानते हैं शुगर फ्री ड्राई फ्रूट लड्डू (Sugar Free Dry Fruit Laddoos) की इस बेहतरीन रेसिपी के बारे में।

पढ़ें :- What are antioxidants: शरीर के लिए बेहद जरुरी होता है एंटीऑक्सीडेंट, जानें कितने होते हैं इसके प्रकार

बता दें कि इस रेसिपी को इंस्टाग्राम यूजर (@sukirtisfoodmagic) ने अपने अकाउंट पर वीडियो के जरिये शेयर किया है। इस रेसिपी को घर पर ट्राई करना बहुत ही आसान है, क्योंकि ये बिना ज्यादा मेहनत किये कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाती है। तो आइये जानते हैं शुगर फ्री ड्राई फ्रूट लड्डू (Sugar Free Dry Fruit Laddoos) बनाने की विधि।

शुगर फ्री ड्राई फ्रूट लड्डू बनाने की सामग्री

शुगर फ्री ड्राई फ्रूट लड्डू (Sugar Free Dry Fruit Laddoos) बनाने के लिए आधा कप बिना बीज का खजूर बारीक कटा हुआ, चौथाई कप बारीक कटा हुआ अंजीर, दो चम्मच तरबूज के बीज, चौथाई कप अखरोट क्रश किया हुआ, चौथाई कप बादाम कटा हुआ, दो चम्मच सूरजमुखी के बीज, दो चम्मच नारियल का बुरादा, दो चम्मच कद्दू के बीज, दो चम्मच किशमिश, चौथाई कप काजू कटा हुआ ले लें। ध्यान रखें कि इन सभी चीजों को पहले अच्छे से साफ जरूर कर लें क्योंकि कई बार ड्राई फ्रूट्स में चीटियां और घुन भी लग जाते हैं।

शुगर फ्री ड्राई फ्रूट लड्डू बनाने की रेसिपी

शुगर फ्री ड्राई फ्रूट लड्डू (Sugar Free Dry Fruit Laddoos) बनाने के लिए सबसे पहले बिना बीज के कटे हुए खजूर को लें और इसमें अंजीर, तरबूज के बीज, क्रश किया हुआ अखरोट, बादाम सूरजमुखी के बीज, नारियल का बुरादा, कद्दू के बीज, किशमिश और कटे हुए काजू को एड कर दें। अब इन सभी चीजों को अच्छी तरीके से आपस में मिक्स कर लें (इन सब चीजों को थोड़ा मसलकर अच्छी तरीके से मिलाना जरूरी है)।

पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 : सीएम नीतीश कुमार चिराग पासवान के पार्टी दफ्तर से चूड़ा-दही भोज खाए बगैर लौटे, जानें पूरा मामला?

अब इस मिक्सचर का डो टाइप बना कर इसकी एक सामान लोई तोड़ लें। फिर लोई को हाथों पर लेकर इनके लड्डू बना लें। आपके स्वादिष्ट और हेल्दी शुगर फ्री ड्राई फ्रूट लड्डू (Sugar Free Dry Fruit Laddoos) तैयार हैं। इनको आप बनाकर स्टोर भी कर सकते हैं और जब चाहें तब इनका आनंद उठा सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...