HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नेताजी के परपोते सुगाता बोस,बोले- मणिपुर में पावर शेयरिंग एग्रीमेंट कर ला सरकार सकती है शांति,अल्पकालिक लाभ के लिए चल रहा राजनीतिक खेल बंद हो

नेताजी के परपोते सुगाता बोस,बोले- मणिपुर में पावर शेयरिंग एग्रीमेंट कर ला सरकार सकती है शांति,अल्पकालिक लाभ के लिए चल रहा राजनीतिक खेल बंद हो

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) के परपोते सुगाता बोस (Sugata Bose) ने मणिपुर में जारी हिंसा पर चिंता जताई है। उन्होंने मणिपुर समस्या का हल बताते हुए कहा कि सभी तीनों समुदायों-मैतई, कुकी और नगा को एक साथ लाकर उनके बीच न्यायसंगत सत्ता-साझाकरण (Power Sharing Aggrement) करके ही शांति लाई जा सकती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) के परपोते सुगाता बोस (Sugata Bose) ने मणिपुर में जारी हिंसा पर चिंता जताई है। उन्होंने मणिपुर समस्या का हल बताते हुए कहा कि सभी तीनों समुदायों-मैतई, कुकी और नगा को एक साथ लाकर उनके बीच न्यायसंगत सत्ता-साझाकरण (Power Sharing Aggrement) करके ही शांति लाई जा सकती है। पूर्व सांसद सुगाता बोस (Sugata Bose) ने बताया कि तीनों समुदायों के सदस्यों ने नेताजी की आईएनए (INA) की तरफ से 1944 में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी।

पढ़ें :- परकला प्रभाकर ने इंटव्यू ने पीएम मोदी की बढ़ाई टेंशन, बोले- NDA बहुमत के आंकड़े रहेगा काफी दूर

मणिपुर में पावर शेयरिंग समझौते की जरूरत

सुगाता बोस (Sugata Bose)  ने कहा कि हमें तीनों समुदायों को साथ लाने के लिए उनके पूर्व में अंग्रेजों के खिलाफ किए गए सशस्त्र संघर्ष की विरासत को अपनाने की जरूरत है। बता दें कि मणिपुर में मैतई समुदाय को जनजातीय आरक्षण का लाभ देने के अदालत के फैसले के बाद से बीती तीन मई से राज्य में हिंसा हो रही है। इस हिंसा में अभी तक 175 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग अपने घरों से पलायन करके शरणार्थी कैंपों में रहने को मजबूर हैं। सुगाता बोस (Sugata Bose)  ने कहा कि ‘मणिपुर में हालात बेहद चिंताजनक हैं। अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है। यह राजनीतिक खेल बंद होना चाहिए।’

सुभाष चंद्र बोस के साथ आईएनए के लिए भी लड़ चुके हैं मणिपुरी

सुगाता बोस (Sugata Bose) ने कहा कि केंद्र में निर्णय लेने में पूर्वोतर के बाकी हिस्सों की तरह मणिपुर को भी आवाज दी जानी चाहिए। इतिहास बताते हुए बोस ने कहा कि बड़ी संख्या में मणिपुरी युवा आईएनए (INA) के मार्च में शामिल हुए थे और बिष्णुपुर और उखरुल जिले के युद्धक्षेत्रों में कंधे से कंधा मिलाकर लड़े थे। मणिपुर के इन स्वतंत्रता सेनानियों में राज्य के पहले सीएम एम कोइरेंग सिंह भी शामिल थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) ने भी साल 1944 में अपनी अग्रिम पंक्ति के सैनिकों से मिलने के लिए चुराचांदपुर के पास आईएनए शिविर (INA Camp) का दौरा भी किया था। यहां उन्होंने कई ग्रामीणों से भी बात की थी।

पढ़ें :- Air India plane : एअर इंडिया के विमान की पुणे एयरपोर्ट पर टग ट्रैक्टर से हुई टक्कर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...