Sultanpur Weather Update Today Live : यूपी के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को मई माह में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के हमजाबाद गांव में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि मूसलाधार बारिश के जमकर ओलावृष्टि हुई है।
Sultanpur Weather Update Today Live : यूपी के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को मई माह में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के हमजाबाद गांव में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि मूसलाधार बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है। मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि से आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
यूपी के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को मई माह में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट हुई है। जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के हमजाबाद गांव में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि मूसलाधार बारिश के जमकर ओलावृष्टि हुई है। pic.twitter.com/K7DUP5hthn
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 1, 2023
मौसम विभाग के पूर्वानुमाने क मुताबिक मंगलवार को बादल छाए रहेंगे साथ ही आंधी और बारिश होने की संभावना बनी हई है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम लोगों ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बदायूं, जालौन, इटावा, कन्नौज, रामपुर में आंधी और बारिश अलर्ट जारी किया गया है। शाहजहांपुर, लखीमपुर में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 5 दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है।
5 मई तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को भीषण गर्मी के बजाया अब बारिश का सामना करना पड़ेगा। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बड़ा बदलावा दिखाई देगा। 5 मई तक तेज हवा और बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उत्त प्रदेश के कुछ जिलो में ओले गिरने की संभावना जताई गई है।
यूपी के इन जिलों में आंधी और बारिश होने का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैय्या, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर समेत कई जिलों में बारिश और आंधी आने का अलर्ट जारी किया गया है।