HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मार्डन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल नौतनवां में समरकैम्प का आयोजन-

मार्डन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल नौतनवां में समरकैम्प का आयोजन-

मार्डन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल नौतनवां में समरकैम्प का आयोजन-

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो नौतनवां महराजगंज:: मार्डन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल नौतनवां में समर कैम्प की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतेश सिन्हा ने झंडा दिखा कर किया।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

इस समर कैम्प की शुरुआत बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया.फिर पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चारण और मां सरस्वती के पूजा के साथ की गई। कैम्प में विद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

शिविर में मुख्य रूप से बच्चों को आज आर्ट एंन्ड क्राफ्ट और म्यूजिक एंड डान्स,सीखाया गया और आज दिन मंगलवार को साइकान्डो, आल एबउट मी , इनडोर गेम होगे। इसके अलावा इस समर कैम्प मे शंतरज,कैरम एथलेटिक्स, कराटे,योगा, नैतिक शिक्षा,हार्स राइडिंग,स्विमिंग, चित्रकला, संगीत एवं अन्य बहुत सार एक्टिविटी का आयोजन अलग-अलग विशेषज्ञों और विद्यालय के शिक्षक द्वारा सम्पन कराया जायेगा ।

म्यूजिक के विशेषज्ञ सनी सिंह एवं डान्स के विशेषज्ञ अंकाक्षा त्रिपाठी,आंचल वर्मा और कराटे का कोच दिनेश,नैतिक मूल्यों का ज्ञान विद्यालय के शिक्षक वेद प्रकाश मिश्रा , संगीत के सात सुरों का ज्ञान शिक्षिका सना खान और अंकाक्षा त्रिपाठी, सनी सिंह , चित्रकला का ज्ञान आर्ट शिक्षक दीक्षा सिंह,मीरा मध्देशीया,संगीता चौधरी, आर्ट एण्ड क्राफ्ट सृष्टि पान्डेय, मीना जायसवाल आदि देंगे।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतेश सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में पढाई के साथ- साथ मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

इस मौके पर विघालय के शिक्षक, देशदीपक पान्डेय,आकाश वर्मा, दीक्षा सिंह,मीना जयसवाल , रामेश्वर दयाल ,वेद प्रकाश मिश्रा,कपिलदेव चौरसिया,बृजेश पान्डेय,भालेन्दु शुक्ला,माधेश्वर पान्डेय,कमलेशमणि त्रिपाठी, मीरा, राजेश्वर राम त्रिपाठी, उत्कर्ष त्रिपाठी, परमजीत सिंह, ज्ञानेश पाठक,अब्दुल सत्तार, रामप्रकाश, आकाश वर्मा आदि उपस्थित थे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...