HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Summer Curtains : गर्मियों के लिए अपने बेडरूम को दें नया लुक, इस रंग के पर्दों से रूम को बनाये कूल

Summer Curtains : गर्मियों के लिए अपने बेडरूम को दें नया लुक, इस रंग के पर्दों से रूम को बनाये कूल

खिड़कियों दीवारों पर पर्दे कमरे के रंग रूप को निखार देते है। गर्मियों के मौसम के लिए कॉटन फैब्रिक कमरे के लुक में नयापन ले आता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Summer Curtains : खिड़कियों दीवारों पर पर्दे कमरे के रंग रूप को निखार देते है। गर्मियों के मौसम के लिए कॉटन फैब्रिक कमरे के लुक में नयापन ले आता है। बाहर सूरज की तेज रोशनी और गर्मी के विपरीत कमरे के अंदर का वातावरण कूल और शांत लगने के लिए पर्दों में आवश्यक बदलाव कमरे की खूबसूरती को निखार देते है।पुराने ज़माने से ही खस (एक तरह की घास) से बुनी टट्टियों यानी मैट्स के इस्तेमाल से गर्मियों में घर को ठंडा रखा जाता रहा है। सही रंग के और सही स्टाइल के पर्दे का चयन बड़ा कमाल कर सकता है। यह एक साधारण से दिखने वाले कमरे को असाधारण और आकर्षक कमरे में बदल सकता है।  आजकल बाजार में रंगों और शेड्स की एक बड़ी रेंज उपलब्ध है, जिनके आधार पर आप अपने कमरे के लिए पर्दे का चयन कर सकते हैं। हर रंग, पैटर्न और डिजाइन के अपने फायदे हैं। घर के भीतर जितना संभव हो हल्के रंगों का प्रयोग करें। क्योंकि यह प्रकाश और गर्मी को प्रतिबिंबित करेगा और रहने वाले स्थान पर सुखद वातावरण देगा। प्राकृतिक कपड़े त्वचा के अनुकूल और पर्यावरण के अनुकूल हैं।

पढ़ें :- Cycling In Winter : सर्दियों में चुस्त दुरुस्त बने रहने के लिए करें साइकिलिंग , रोमांच और फिट रहने में परफेक्ट

पर्दें कमरे की खूबसूरती बढ़ा देते है
खिड़की पर पर्दे टांगने के लिए सही तरीक़ा ये है कि खिड़की और सीलिंग के बीच में रॉड पर पर्दों पर लटकाया जाए और रॉड दीवार से चिपकी न होकर 6-8 इंच बाहर की ओर रहे। इससे खिड़की बड़ी भी दिखाई देती है और पर्दों को लगाने व हटाने में भी आसानी होती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...