HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Summer Drink Recipe: गर्मी से झटपट राहत देगा पांच मिनट में तैयार होने वाला ये ‘जलजीरा’

Summer Drink Recipe: गर्मी से झटपट राहत देगा पांच मिनट में तैयार होने वाला ये ‘जलजीरा’

गर्मियों में सभी का मन कुछ ठंडा पीने का होता है कभी - कभी तो बच्चे ठंडा पीने के लिए बाहर से ही ड्रिंक खरीद लेते है लेकिन ये हमारे लिए नुकसानदायक होता है

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Summer Drink Recipe: गर्मियों में सभी का मन कुछ ठंडा पीने का होता है कभी – कभी तो बच्चे ठंडा पीने के लिए बाहर से ही ड्रिंक खरीद लेते है लेकिन ये हमारे लिए नुकसानदायक होता है। गर्मी के मौसम में हमें खाने पीने का काफी ध्यान रखना चाहिए। खान पान में वही खाना चाहिए जो हमारे स्वास्थ के लिए लाभदायक हैं।

पढ़ें :- Achari Paneer: आज कुछ अच्छा खाने का कर रहा है मन तो, ट्राई करें टेस्टी और लाजवाब आचारी पनीर की रेसिपी

jaljeera water

अक्सर जब लोगों को कुछ ठंडा पीन का मन होता हैं, तो वह या तो रुआबजा घर में बनाते है या शिकंजी , जो सबसे ज्यादा और कम समय में बनने वाला हैं वो जलजीरा पानी (jaljeera water) जो पीने में भी टेस्टी लगता हैं और 5 मिनट में बन कर तैयार भी हो जाता है ।

jaljeera water

जलजीरा पीना (jaljeera water)  काफी पसंद किया जाता हैं। ये गर्मियों में एक अच्छी ड्रिंक भी मानी जाती है जिससे ठंडक मिलती है। जलजीरा हमारी सेहत को फायदा भी करता है।

पढ़ें :- Paneer Do Pyaza: आज अचानक घर में आ रहे हैं मेहमान तो सर्व करें पनीर दो प्याजा, ये है बनाने का आसान तरीका

जलजीरा के फायदे

त्वचा के लिए जलजीरा (jaljeera)  के स्वाद को चटपटी बनाने वाले आमचूर में मौजूद विटामिन सी की प्रचुर मात्रा से त्वचा का रंग निखरता है, गैस की समस्या से छुटकारा मिलता ,एनीमिया से बचाने का काम करता , वजन कम करने के लिए अच्छी ड्रिंक होती ,डिहाइड्रेशन दूर करता , पाचन के लिए काफी अच्छा होता हैं। आइये जानते है स्पेसल ड्रिंक जलजीरा पानी की रेसिपी।

jaljeera water

जलजीरा पानी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

2 गिलास ठंडा पानी
1/2 कप- हरा धनिया
2 नींबू
1/2 कप- पुदीना
2 चम्मच भुना हुआ सौंफ
2 चम्मच भुना हुआ जीरा
1 चम्मच- अदरक का पेस्ट
11 चुटकी- हींग
1 चमम्च- अमचूर पाउडर
1 चम्मच- काला नमक
2 चम्मच- चीनी
नमक (स्वादानुसार)

पढ़ें :- Paneer Mushroom: खास मौकों पर ट्राई करें पनीर मशरुम की शानदार रेसिपी, मेहमान तारीफे करते नही थकेंगे

यहाँ जाने बनाने की विधि

जल जीरा पानी (jaljeera water) बनाने के लिए सबसे पहले पुदीना और हरा धनिया लें और उसे अच्छी तरह से धो कर साफ कर लें। फिर अदरक लें उसको भी साफ से धोने के बाद छीलकर काट लेना है।

jaljeera water

इसके बाद अदरक, पुदीना और हरा धनिया को मिक्सी जार में डालने के बाद उसमें हींग, पिसा हुआ जीरा-सौंफ, चीनी, सादा नमक और काला नमक भी डाल दें। अब सभी को अच्छी तरह से पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें।

एक जग में दो गिलास के करीब ठंडा पानी डालें और तैयार किया पेस्ट मिला दें। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसमें नींबू का रस भी मिक्स कर दें। चटपटा स्वाद के लिए इसमें सोडा पानी और पिसी काली मिर्च भी मिला सकते हैं। इसके बाद जलजीरा बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें बर्फ डालकर सर्व कर दें। और इसको पी कर गर्मियों में स्वाद उठाएं।

पढ़ें :- Hyderabadi Paneer: अचानक घर में मेहमान आ गए हो या फिर हो कोई खास मौका, ट्राई करें हैदराबादी पनीर की लजीज रेसिपी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...