1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. योग गुरू बाबा रामदेव को बिजनेस गुरू बनाने में इस महिला का है बड़ा योगदान, नहीं तो ‘पतंजलि’ न बनता बड़ा ब्रांड

योग गुरू बाबा रामदेव को बिजनेस गुरू बनाने में इस महिला का है बड़ा योगदान, नहीं तो ‘पतंजलि’ न बनता बड़ा ब्रांड

योग गुरू बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) को बिजनेस गुरू (Business Guru) बनाने में (Patanjali) को बड़ा ब्रांड (Big Brand) बनाने के पीछे एक महिला का हाथ है। अगर वो महिला न होती तो आज पतंजलि इतना बड़ा ब्रांड न बन पाता। जब पतंजलि (Patanjali) शुरू हुआ तो उन्हें पर्सनल मिली थी। उस समय बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और बालकृष्ण (Balkrishna)  के पास बैंक अकाउंट तक नहीं था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) को बिजनेस गुरू (Business Guru) बनाने में (Patanjali) को बड़ा ब्रांड (Big Brand) बनाने के पीछे एक महिला का हाथ है। अगर वो महिला न होती तो आज पतंजलि इतना बड़ा ब्रांड न बन पाता। जब पतंजलि (Patanjali) शुरू हुआ तो उन्हें पर्सनल मिली थी। उस समय बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और बालकृष्ण (Balkrishna)  के पास बैंक अकाउंट तक नहीं था। फिर एक दिन उन्हें उनके सुनीता पोद्दार (Sunita Poddar)  और सरवन सैम (Sarvan Sam) ने पर्सनल लोन दिया। सुनीता और सैम रामदेव (Ramdev) और बालकृष्ण (Balkrishna)  के काफी बड़े फॉलोवर हैं।उन्ही के चलते आज पतंजलि का करोड़ों का टर्नओवर है।

पढ़ें :- Indri Whiskey breaks records : इस व्हिस्की कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,एक महीने में पैसा हुआ डबल

सुनीता और सैम की वजह से ही बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और बालकृष्ण (Balkrishna) की किस्मत चमक गई। फिर धीरे-धीरे उनका कारोबार भी दिन पर दिन बढ़ता चला गया। आईये आपको बताते हैं कैसे मिले सुनीता पोद्दार (Sunita Poddar) और बाबा रामदेव  (Baba Ramdev) ?

फायदा हुआ तो दिया लोन
सुनीता पोद्दार (Sunita Poddar) और सरवन सैम (Sarvan Sam)  रामदेव के बहुत बड़े फॉलोवर हैं। वो रामदेव और बालकृष्ण से योग सीखते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल स्कॉटलैंड में रहता है। वहां दोनों ने 20 लाख पाउंड में लिटिल क्रुम्ब्रे नाम का आइलैंड ख़रीदा था। जब सुनीता को रामदेव के योगा से फायदा होने लगा तो उन्होंने अपने पति सरवन सैम (Sarvan Sam)  को अपनी प्रॉपर्टी रामदेव को डोनेट करने के लिए मनाया। सुनीता ने बाबा के योगा से काफी वेट लॉस किया था। जिसके परिणाम स्वरुप साल 2009 में कपल ने अपनी लाखों की प्रॉपर्टी बाबा रामदेव (Baba Ramdev)  को गिफ्ट कर दी। इसके अलावा कपल ने पतंजलि के लिए बाबा को 50-60 करोड़ रुपये पर्सनल लोन भी दिया।

लोन के बदले लिया शेयर

पढ़ें :- UP Lok Sabha Elections 2024 : बसपा ने कैसरगंज समेत छह प्रत्याशियों की 11वीं सूची जारी की, जानें किसको कहां से मैदान में उतारा

प्रॉपर्टी डोनेट करने के बाद सुनीता UK पतंजलि ट्रस्ट पीठ की ट्रस्टी भी बन गई। जिसके बदले में कपल ने बाबा से कंपनी के शेयर में हिस्सा लिया है। 2011 तक दोनों के पास पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) में 24.92 लाख शेयर थे। वहीं, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 7.2 प्रतिशत थी। बालकृष्ण (Balkrishna)  के बाद पोद्दार कपल ही पतंजलि में दूसरा बड़ा शेयर होल्डर था। बता दें, बालकृष्ण (Balkrishna)  के पास 92 प्रतिशत से ज्यादा के शेयर कंपनी के हिस्से से हैं। हालांकि, फ़िलहाल कपल की कोई हिस्सेदारी है या नहीं इस बात पर कोई साफ जानकारी नहीं है। हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, पतंजलि ने 886.44 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। उनकी कंपनी का टर्नओवर 45000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...