HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नालंदा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की किल्लत पर सुपरिंटेंडेंट, बोले- मुझे पदमुक्त कर दो, रहूंगा आभारी

नालंदा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की किल्लत पर सुपरिंटेंडेंट, बोले- मुझे पदमुक्त कर दो, रहूंगा आभारी

कोरोना महामारी ने बिहार में डबल इंजन वाली नीतीश कुमार सरकार के अव्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है। पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसीएच) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने खुद को पदमुक्त करने की गुहार लगाई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। कोरोना महामारी ने बिहार में डबल इंजन वाली नीतीश कुमार सरकार के अव्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है। पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज (एनएमसीएच) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने खुद को पदमुक्त करने की गुहार लगाई है।

पढ़ें :- सीरियल रेपिस्ट ने ड्रग्स, दोस्ती और फिर हैवानियत पर उतरा, जानें चीन की 33 लड़कियों को शिकार बनाया

डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि एनएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है, जिससे कोरोना मरीजों की जान खतरे में बनी रहती है। ऑक्सीजन की कमी से अगर कोई घटना हुई तो उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा दिया जाएगा। डॉक्टर ने पत्र के जरिये कहा कि यदि अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित मरीज की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो जाती है, तो इसका जिम्मेदार अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक यानी कि उन्हें ही माना जाएगा। उन्होंने पत्र में लिखा कि उन्हें हमेशा आशंका रहती है कि मरीज की मौत होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

पत्र में डॉक्टर सिंह ने प्रत्यय अमृत से गुहार लगाई है कि उन्हें चिकित्सा अधीक्षक के पद से मुक्त कर दिया जाए, जिसके लिए वह आजीवन उनके आभारी रहेंगे। पत्र में उन्होंने लिखा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को जितनी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने चाहिए, उतने नहीं मिल रहे ,जबकि दूसरे अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है।

सुशासन बाबू सरकार पर तेजस्वी ने हमला किया तेज

इधर, एनएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का एक ट्वीट सामने आया है। ट्वीट में तेजस्वी ने बिहार सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि यह है नीतीश कुमार का छद्म विकास। नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर अपने कार्य प्रभार से मुक्त करने का अनुरोध किया है। आप बस स्थिति की कल्पना कीजिए। 16 वर्षों के मुख्यमंत्री से सवाल जवाब करना मना है। वह 16 क्या 1600 वर्ष मुख्यमंत्री रहेंगे तब भी अपनी गलती नहीं मानेंगे।

पढ़ें :- Parliament Budget Session Live : वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश, विपक्ष का विरोध शुरू
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...