1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ED डायरेक्टर संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी ,केंद्र सरकार को राहत

ED डायरेक्टर संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी ,केंद्र सरकार को राहत

प्रवर्तन निदेशालय (ED) डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा (Director Sanjay Kumar Mishra) का कार्यकाल बढ़ाने के लिए SC ने मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस फैसले से केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिली है। संजय मिश्रा अब 15 सितंबर तक ईडी डायरेक्टर के पद पर रह सकेंगे। कोर्ट ने कहा कि यह फैसला राष्ट्र हित में लिया जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा (Director Sanjay Kumar Mishra) का कार्यकाल बढ़ाने के लिए SC ने मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस फैसले से केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिली है। संजय मिश्रा अब 15 सितंबर तक ईडी डायरेक्टर के पद पर रह सकेंगे। कोर्ट ने कहा कि यह फैसला राष्ट्र हित में लिया जा रहा है।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

सरकार ने 15 अक्टूबर तक का एक्सटेंशन मांगा था, लेकिन उसके लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) राजी नहीं हुआ। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इससे आगे अब कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने एक्सटेंशन को माना था गलत

बता दें कि 11 जुलाई को दिए अपने अहम आदेश में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने संजय मिश्रा का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले को गलत ठहराया था। SC ने तब अपने फैसले में संजय मिश्रा को सिर्फ 31 जुलाई तक ही ED निदेशक के पद पर रहने की इजाजत दी थी। इस तरह मिश्रा का कार्यकाल कोर्ट ने 110 दिन घटा दिया था, केंद्र सरकार उनको 18 नवंबर तक पर बनाए रखना चाहती थी। इसके बाद सरकार ने तकनीकी और प्रक्रियागत पेचीदगियों में लगने वाले समय के मद्देनजर कार्यकाल अगले कुछ समय तक बढ़ाने की गुहार लगाई थी, ताकि adhock या तय प्रक्रिया के मुताबिक स्थाई नियुक्ति की जा सके।

पढ़ें :- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...