HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Sex work legal : वेश्यावृत्ति को सुप्रीम कोर्ट ने माना वैध, कहा- सब समान संरक्षण के पात्र

Sex work legal : वेश्यावृत्ति को सुप्रीम कोर्ट ने माना वैध, कहा- सब समान संरक्षण के पात्र

देश की सर्वोच्च अदालत ने वेश्यावृत्ति को लेकर के बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस विभाग को चेतावनी देते हुए साफ साफ कहा है कि सहमति से यह कार्य करने वाले सेक्स वर्करों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। शीर्ष कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सेक्स वर्कर भी कानून के समक्ष सम्मान व बराबरी के हकदार हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत ने वेश्यावृत्ति को लेकर के बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस विभाग को चेतावनी देते हुए साफ साफ कहा है कि सहमति से यह कार्य करने वाले सेक्स वर्करों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। शीर्ष कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सेक्स वर्कर भी कानून के समक्ष सम्मान व बराबरी के हकदार हैं। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल. नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने यह अहम फैसला दिया। पीठ ने सेक्स वर्करों के अधिकारों की रक्षा के लिए छह सूत्रीय दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। कोर्ट ने इन सिफारिशों पर सुनवाई की अगली तारीख 27 जुलाई तय की है। केंद्र को इन पर जवाब देने को कहा है।

पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना

छह सूत्रीय दिशानिर्देश जारी
1- सेक्स वर्कर या यौनकर्मी कानून के तहत समान संरक्षण के पात्र हैं। आपराधिक कानून सभी मामलों में उम्र और सहमति के आधार पर समान रूप से लागू होना चाहिए।
2- जब यह स्पष्ट हो जाए कि यौनकर्मी वयस्क है और सहमति से इस पेशे में भाग ले रही है तो पुलिस को हस्तक्षेप या कार्रवाई से बचना चाहिए।
3- देश के प्रत्येक व्यक्ति को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सम्मानजनक जीवन का अधिकार है।
4- सेक्स वर्करों को गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए और न ही दंडित किया जाना चाहिए।
5- वेश्यालयों पर छापा मारते वक्त उनका उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।
6- सेक्स वर्कर के बच्चे को सिर्फ इस आधार पर मां से अलग नहीं किया जाना चाहिए कि वह देह व्यापार में है। मानवीय शालीनता और गरिमा की बुनियादी सुरक्षा सेक्स वर्करों और 7-उनके बच्चों के लिए भी है। यदि कोई नाबालिग बच्चा वेश्यालय में सेक्स वर्कर के साथ रहता या रहती है तो यह नहीं माना जाए कि वह तस्करी कर यहां लाया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...