सुष्मिता ने इस अनमोल फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन लिखा, 'किसी का बिजी वीकेंड है? अलिशा के पास वास्तव में मुझे इंपोर्टेंट फील कराने का तरीका है। मैं तब से उसकी ऑफिशियल हेयर ड्रेसर हूं जब से वो तीन साल की थी
नई दिल्ली: देश में कोरोना के कहर के चलते अक्सर सभी को घर में रहने की सलाह दी गई लॉकडाउन के चलते सभी बॉलीवुड सेलेब्स अब भी अपने परिवार के साथ वक्त बीता रहे हैं, जिसकी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। दरअसल, इसी बीच एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी छोटी बेटी अलिशा के बाल काटती दिख रही है।
आपको बता दें, सुष्मिता ने इस अनमोल फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘किसी का बिजी वीकेंड है? अलिशा के पास वास्तव में मुझे इंपोर्टेंट फील कराने का तरीका है। मैं तब से उसकी ऑफिशियल हेयर ड्रेसर हूं जब से वो तीन साल की थी।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं उसके बाल काटते हुए तनाव महसूस कर रही हूं। वो सिर्फ मेडीटेट कर रही है, उसके इस कॉन्फिडेंस से मैं प्यार करती हूं।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
एक्ट्रेस के इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो को इंस्टाग्राम पर अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। साथ ही सेलेब्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस फोटो को पर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने कमेंट उनकी तारीफ की है। साथ ही बड़ी बेटी रिनी ने अपने बाल कटवाना का आग्रह करते हुआ लिखा, ‘मां प्लीज मेरे बाल भी काट दो।’
View this post on Instagram
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही वेब सीरीज ‘आर्या सीजन 2’ में नजर आने वाली हैं। बात दें कि एक्ट्रेस ने पांच साल बाद ‘आर्या’ से पिछले साल स्क्रीन पर वापसी की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक डॉन की बेटी का किरदार निभा है, जिसमें वो अपने पति की मौत के बाद उसके व्यापार को संभालती हैं, व्यापार को संभालते वक्त उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस वेब सीरीज में सुष्मित सेन के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, जयंत कृपलानी जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं। सीरीज का निर्देशन राम माधवानी ने किया है।