फाजिल नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने मंगलवार को सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट कर प्रदेश में सत्तारूढ योगी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो ट्वीट कर कहा कि चोर चोरी से जाए, हेरा-फेरी से न जाए।
लखनऊ। फाजिल नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने मंगलवार को सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट कर प्रदेश में सत्तारूढ योगी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो ट्वीट कर कहा कि चोर चोरी से जाए, हेरा-फेरी से न जाए।
चोर चोरी से जाए, हेरा-फेरी से न जाए।
योगी सरकार अभी भी ई.वी.एम. मशीन की हेरा-फेरी कर जनादेश पर डकैती डालना चाहती है। अब समझ में आया कि सूपड़ा साफ होने के बाद भी भाजपा, सरकार बनाने का दम्भ क्यों भर रही है।
ईवीएम मशीन से भरी डीसीएम का वीडियो शिवपुर विधानसभा, वाराणसी।@ECISVEEP pic.twitter.com/FBWgaSysUy— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 8, 2022
मौर्य ने कहा योगी सरकार अभी भी ईवीएम मशीन की हेरा-फेरी कर जनादेश पर डकैती डालना चाहती है। अब समझ में आया कि सूपड़ा साफ होने के बाद भी भाजपा, सरकार बनाने का दम्भ क्यों भर रही है। मौर्य ने बताया कि यह ईवीएम मशीन से भरी डीसीएम का वीडियो शिवपुर विधानसभा, वाराणसी का है।
समाजवादी पार्टी बताया कि वाराणसी-हार तय जानकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शहर दक्षिणी विधानसभा की EVM मशीनों को पहड़िया मंडी से वाहन द्वारा बाहर ले जाते समय सपा के मुस्तैद कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ लिया है।
जनपद वाराणसी पहाड़िया मंडी से बाहर जाते हुए पकड़ा गया EVM प्रशासन संज्ञान लेकर तत्काल इस पर कार्रवाई करें@oprajbhar @samajwadiparty @dgpup @Uppolice @ECISVEEP @yadavakhilesh https://t.co/zu63YfuQLW
— Arun Rajbhar (@ArunrajbharSbsp) March 8, 2022