1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और विधान परिषद की सदस्यता से दिया त्यागपत्र

स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और विधान परिषद की सदस्यता से दिया त्यागपत्र

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party() के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद (Legislative Council) की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से नाराज चल रहे  दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद (Legislative Council) की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) को भेजे गए पत्र में लिखा कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ,लेकिन 12 फरवरी को हुई वार्ता और 13 फ़रवरी को प्रेषित पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता की  पहल न करने के फलस्वरूप मैं पार्टी की सदस्य्ता से भी इस्तीफा देता हूं। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने 13 फ़रवरी को राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन अखिलेश यादव की तरफ से इस इस्तीफे को लेकर कोई बातचीत की पहल नहीं की गई। इसलिए उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्य्ता से भी इस्तीफा दे दिया है।

पढ़ें :- ‘नारी न्याय गारंटी’ के लुभावने वादे के सहारे लोकसभा चुनाव फतह करने उतरी कांग्रेस, गरीब महिलाओं को ₹1 लाख का वादा

बनाएंगे अपनी पार्टी?

अब चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) अब किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। 22 फ़रवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  की नई पार्टी और झंडे की तस्वीर भी वायरल हुई थी। जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  की नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (Rashtriya Shoshit Samaj Party) होगा। गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) 5 बार के विधायक रहे हैं। वे मायावती और योगी सरकार के प्रथम कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री भी रहे।  2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हुए थे। हालांकि वे 2022 का चुनाव हार गए थे। उसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उन्हें एमएलसी बनाकर विधान परिषद भेजा था।

पढ़ें :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत, पर सजा पर लगी रहेगी रोक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...