HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Swapna Shastra : सपने में छिपकली  दिखने का ये होता  है  संकेत,जानें शुभ है या अशुभ?

Swapna Shastra : सपने में छिपकली  दिखने का ये होता  है  संकेत,जानें शुभ है या अशुभ?

हम सब के घरों में रेंगती हुई छिपकली का बहुत ही धार्मिक संकेत है। अधिकतर लोग इस देख कर दीवारों से इसे भगाने लगते या फिर कुछ कीटनाशक रसायनों का छिड़काव करते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Swapna Shastra : हम सब के घरों में रेंगती हुई छिपकली का बहुत ही धार्मिक संकेत है। अधिकतर लोग इस देख कर दीवारों से इसे भगाने लगते या फिर कुछ कीटनाशक रसायनों का छिड़काव करते है। छिपकली का बहुत ही धार्मिक महत्व है। इसी प्रकार सपने में भी छिपकली दिखाई देती है तो इसका भी  शुभ , अशुभ महत्व है। प्राचीन स्वप्न शास्त्र में सपनों के रहस्यों के बारे में बहुत चौंकाने वाली बातें बतायी गई है। आइये जानते है कि सपने में छिपकली  दिखने का क्या संकेत होता है।

पढ़ें :- Swapna Shastra : पितृपक्ष में पूर्वजों का स्वप्न दिखाई देने का ये संकेत है , जानें क्या  कहना चाहते हैं पितृ गण

Chipkali in Dream

1.सपने में छिपकली का दिखना स्वप्न शास्त्र में शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस सपने का अर्थ है कि आपको अचानक धन प्राप्ति होने वाली है।
2.स्वप्न शास्त्र  के अनुसार,सपने में छिपकली को कीट-पतंगे मारते हुए देखा है तो सतर्क हो जाइए क्योंकि इसका मतलब है कि आपके घर में कोई बड़ा नुकसान होने वाला है।
3.स्वप्न शास्त्र  के अनुसार,सपने में  छिपकली को  डरकर भागते हुए देखना बेहद ही शुभ संकेत है। क्योंकि इस सपने का मतलब है कि आपको नौकरी में तरक्की मिलने वाली है या फिर आपका बिजनेस सफलता की ओर बढ़ने वाला है।
4.अगर आप ​सपने में छिपकली पकड़ रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब है कि  आप डर पर काबू पा सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...