उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम 5 बजे पद की शपथ लेंगे। देहरादून में शनिवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनको नया नेता चुना गया था। शपथ लेने के बाद वे राज्य के सबसे युवा सीएम बन जाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे राजभवन में होगा। जहां बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम 5 बजे पद की शपथ लेंगे। देहरादून में शनिवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनको नया नेता चुना गया था। शपथ लेने के बाद वे राज्य के सबसे युवा सीएम बन जाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे राजभवन में होगा। जहां बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
मंत्रिमंडल को लेकर होमवर्क जारी
पुष्कर धामी के सीएम मनोनीत होने के खबर सामने आने के बाद से ही उनकी कैबिनेट में कौन-कौन होगा इसके कयास लग रहे थे। इस सिलसिले में मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल को लेकर होमवर्क जारी है, लेकिन फिलहाल उत्तराखंड कैबिनेट में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर तक मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों की शपथ को लेकर स्थिति साफ हो सकती है।
उत्तराखंड के 11वें सीएम होंगे धामी
विधायक दल की बैठक में नाम का ऐलान होने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सामने दावा पेश किया। पहले वे शनिवार को शपथ लेने वाले थे, लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव किया गया। खटीमा से युवा बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री होंगे।