पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल जारी है। इसके बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर पाकिस्तान की सियासत में बवाल मच गया है। बता दें कि इमरान खान (Imran Khan) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर सरकार सही फैसले नहीं लेगी तो पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगे। उनके इस बयान पर पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। इमरान खान के बयान की निंदा करने वालों में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के को-चेयरमैन आसिफ अली जरदारी भी हैं।
नई दिल्ली। पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल जारी है। इसके बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर पाकिस्तान की सियासत में बवाल मच गया है। बता दें कि इमरान खान (Imran Khan) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर सरकार सही फैसले नहीं लेगी तो पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगे। उनके इस बयान पर पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। इमरान खान के बयान की निंदा करने वालों में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के को-चेयरमैन आसिफ अली जरदारी भी हैं।
पाकिस्तानी की नहीं मोदी की भाषा
पाकिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति आशिफ अली जरदारी ने कहा कि इमरान खान की भाषा किसी पाकिस्तानी की नहीं बल्कि मोदी की भाषा लग रही है, क्योंकि कोई भी पाकिस्तानी पाकिस्तान को तीन टुकड़ों में तोड़ने की बात नहीं कह सकता। जरदारी ने इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा कि सत्ता ही सब कुछ नहीं है। बहादुर बनो और खुद के पैरों पर खड़े होकर राजनीति करो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को टुकड़ों में तोड़ने की इच्छा तब तक पूरी नहीं हो सकती, जब तक हम और हमारे वंशज जिंदा हैं।
While I am in Turkey inking agreements, Imran Niazi is making naked threats against the country. If at all any proof was needed that Niazi is unfit for public office, his latest interview suffices. Do your politics but don't dare to cross limits & talk about division of Pakistan.
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) June 2, 2022
कयामत के दिन तक पाकिस्तान का वजूद रहेगा। पीएमएल-एन नेता तलाल चौधरी ने भी इमरान खान के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मानसिक रूप से बीमार शख्स ही इस तरह की बात कह सकता है।
उन्होंने कहा, पूर्व में इमरान खान ने पाकिस्तान पर परमाणु बम गिराने का भी सुझाव दिया था। उन्होंने लोगों से सरकार के खिलाफ आंदोलन करने और हुंडी (हवाला) के जरिये पैसे भेजने की भी बात कही थी। उन्होंने कहा, अब समय इमरान खान के खिलाफ एक्शन लेने का है। सुप्रीम कोर्ट ने आजादी मार्च पर अपने आदेश के उल्लंघन के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। मुझे उम्मीद है कि इमरान के खिलाफ कार्रवाई होगी।
वहीं, पीएमएल-एन नेता आसिफ किरमानी (PML-N leader Asif Kirmani) ने कहा कि सत्ता खोने के बाद से इमरान खान बदला लेने चाहते हैं। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM ) प्रवक्ता हाफिज हमदुल्ला ने इमरान खान पर भड़कते हुए कहा, सत्ता के लालच में इमरान खान पाकिस्तान के टुकड़े करने की बातें कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि वह पाकिस्तान के दुश्मनों के एजेंट हैं। इस बीच पाकिस्तान सरकार में मंत्री जावेद लतीफ ने इमरान खान को देशद्रोही तक कह डाला।
लतीफ ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर इमरान ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया है। सही फैसले नहीं लेने पर टुकड़े-टुकड़े होगा पाकिस्तान बता दें कि एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा था कि यहां असल समस्या पाकिस्तान और उसकी सरकार है। अगर सरकार सही फैसले नहीं लेती तो मैं लिखित में कह सकता हूं कि वे बर्बाद हो जाएंगे। सेना सबसे पहले नष्ट होगी। इमरान खान ने चेतावनी देते हुए कहा था कि एक बार देश के बर्बाद होने पर वह दिवालिया हो जाएगा. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से उसी तरह परमाणु हथियारों को नष्ट करने को कह देगा, जैसा यूक्रेन के साथ 1990 के दशक में किया गया था।
इमरान खान के इस बयान पर बखेड़ा खड़ा होने पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने इमरान को नसीहत दी। शहबाज फिलहाल तुर्की के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं फिलहाल तुर्की में समझौते कर रहा हूं। इमरान देश को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। यह सिद्ध करने के लिए कि नियाजी प्रधानमंत्री पद के अयोग्य थे, उनका ताजा इंटरव्यू इसका उदाहरण है। अपनी राजनीति करो लेकिन सीमा पार मत करो. पाकिस्तान के टुकड़े होने की बात मत करो।