HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज हुई रद्द, जानिए कारण

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज हुई रद्द, जानिए कारण

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सितंबर में होने वाली टी20 सीरीज रद्द हो गई है। इंग्लैंड दौरे के बाद भारत को ये टी20 सीरीज खेलनी थी। दरअसल, टी20 विश्वकप से पहले ये सीरीज बेहद ही अहम मानी जा रही थी। हालांकि, आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को लेकर ये फैसला लिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सितंबर में होने वाली टी20 सीरीज रद्द हो गई है। इंग्लैंड दौरे के बाद भारत को ये टी20 सीरीज खेलनी थी। दरअसल, टी20 विश्वकप से पहले ये सीरीज बेहद ही अहम मानी जा रही थी। हालांकि, आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को लेकर ये फैसला लिया गया है।

पढ़ें :- Vijay Hazare Trophy Semi Finalists: विजय ट्रॉफी के चारों सेमी-फाइनलिस्ट टीमें हुईं तय; जानें- कब, किसके बीच होगा मुक़ाबला

गौरतलब है कि आईपीएल 14 के बायो बबल में कोरोना के केस सामने आने के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया था। इस बात की पूरी संभावनाएं हैं कि आईपीएल के बाकी मैच यूएई में खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के बाकी मैचों को सितंबर के तीसरे सप्ताह के कराया जायेगा।

लिहाजा, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 मैच को रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज आयोजित नहीं की जा सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल 14 के पूरा होने के बाद एक हफ्ते या 10 दिनों के भीतर होगा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज बाद में खेली जा सकती है।

 

पढ़ें :- चाइनीज मांझे को किया जाए प्रतिबंधित, परिवार के लिए असहनीय पीड़ा का बन रहा कारण : नीरज मौर्य

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...