टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने अच्छी शुरूआत की है। टीम इंडिया ने दो मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में हार मिली है। वहीं, अब कल यानी दो नवंबर को टीम इंडिया की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ होनी है। इस मैच को टीम इंडिया जीतने के लिए उतरेगी। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में टीम के खिलाड़ियों को हैंडल करने और कप्तानी करते समय अपनी सबसे बड़ी लर्निंग के बारे में खुलासा किया है।
T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने अच्छी शुरूआत की है। टीम इंडिया ने दो मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में हार मिली है। वहीं, अब कल यानी दो नवंबर को टीम इंडिया की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ होनी है। इस मैच को टीम इंडिया जीतने के लिए उतरेगी। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में टीम के खिलाड़ियों को हैंडल करने और कप्तानी करते समय अपनी सबसे बड़ी लर्निंग के बारे में खुलासा किया है।
इसकी वीडियो सामने आई है। दरअसल स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, अलग-अगल तरीके के लोगों को हैंडल करना है, क्योंकि एक जैसे लोग नहीं होते हैं। सबका अलग-अलग डिमांड होता है सोचने का तरीका होता है तो आपको सब चीज एक साथ अपने अंदर लेनी है और फिर आप उस पर कैसे जवाब दोगे वो आप पर है।
Being the Team India skipper is no easy task & Rohit Sharma has his own unique approach for dealing with the challenges!
Catch the Hitman discuss all this and more on #FollowTheBlues!#CricketLive | Tomorrow 1 PM | Star Sports & Disney+Hotstar#INDvBAN #BelieveInBlue pic.twitter.com/AriSMoQSMH
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 1, 2022
पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका
इस दौरान उन्होंने कहा कि कप्तानी के दौरान सबसे बड़ी बात सीखी और वो है सब लोगों को इंपॉर्टेंस देना जरूरी है, क्योंकि सबको फील होना चाहिए कि मैं इस टीम का पार्ट हूं और अहम खिलाड़ी हूं। इसलिए जब कोई कोई परेशानी के साथ आपके पास आता है, तो आपको उन्हें सुनकर उस चीज का क्या बेस्ट सेल्यूशन हो सकता है ये जानना है और वो टीममेंट्स को बताना है।
बता दें कि, टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबाला पाकिस्तान के साथ खेला था। पाकिस्तान को हराने के बाद भारत का दूसरा मुकाबाला नीदरलैंड से हुआ था, जिसमें टीम को जीत मिली थी। हालांकि, तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब अगला मुकाबाला कल बांग्लादेश के साथ होगा।