1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर, आयरलैंड ने पांच रन से इंग्लैंड को हराया

T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर, आयरलैंड ने पांच रन से इंग्लैंड को हराया

टी20 विश्व कप 2022 में आज हुए मुकाबले में बड़ा उलटफेर हुआ। टी20 विश्व कप 20वां मैच इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच हुआ। आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में आज हुए मुकाबले में बड़ा उलटफेर हुआ। टी20 विश्व कप 20वां मैच इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच हुआ। आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।

पढ़ें :- DC vs MI Match Live Update : मुंबई इंडियंस ने Toss जीतकर चुनी गेंदबाजी, यहां चेक करें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

आयरलैंड ने 19.2 ओवर में 157 रन बनाए। वहीं, इसके जवाब में इंग्लैंड 14.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 105 रन बनाकर खेल रही थी तभी बारिश आ गई। इंग्लैंड डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच रन से पीछे रह गया। आयरलैंड ने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार उलटफेर किया है। इससे पहले उसने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को पहले राउंड में बाहर कर दिया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

पढ़ें :- Watch : हेलीकॉप्टर में बैठते वक्त सीएम ममता बनर्जी हुईं चोटिल, सामने आया घटना का वीडियो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...