HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2022:​ सूर्यकुमार यादव 68 रन बनाकर हुए आउट, मुश्किलों में संभाली पारी

T20 World Cup 2022:​ सूर्यकुमार यादव 68 रन बनाकर हुए आउट, मुश्किलों में संभाली पारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत की है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के ग्रुप 2 का ये अहम मैच है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 World Cup 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत की है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के ग्रुप 2 का ये अहम मैच है। भारत के पास लगातार तीसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए दावेदारी पेश करने का मौका होगा, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम जीतती है तो फिर पाकिस्तान का गणित खराब हो सकता है।

पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश

वहीं, भारत को पहला झटका लगा है। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वहीं केएल राहुल फिर कोई कमाल नहीं कर पाए और कैच आउट हो गए। केएल राहुल लगातार तीन मैचों में फेल साबित हुए हैं। वहीं, तीसरा झटका भारत को विराट कोहली के रूप में लगा। विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका क खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए दीपक हुड्डा पवेलियन लौट गए। इसके बाद पांचवा झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। हार्दिक पांड्या दो रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, आर अश्वनी के बाद सूर्यकुमार यादव 68 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत का रहा है दबदबा
अभी तक साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जो मुकाबले खेले गए हैं उसमें टीम इंडिया का दबादबा रहा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 13 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 9 बार बाजी साउथ अफ्रीका ने मारी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टी20 मैच का नतीजा नहीं निकला है। पिछले तीन में 2 मैच भारत ने जीते हैं। ऐसे में भारत का पलड़ा इस टीम के खिलाफ भारी होगा।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे

पढ़ें :- एनसीपी शरद पवार गुट के नेता एकनाथ खडसे ने संन्यास का किया ऐलान, बेटी को चुनाव जितवाने की जनता से की अपील

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...