1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को टीम में किया गया शामिल, BCCI ने किया ऐलान

T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को टीम में किया गया शामिल, BCCI ने किया ऐलान

टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं। इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी जमकर पसीने बहा रहे हैं। वहीं, चोट के कारण जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं। इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी जमकर पसीने बहा रहे हैं। वहीं, चोट के कारण जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इनकी जगह अब टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी इससे पहले भारत की टी20 वर्ल्ड कप की रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल थे।

पढ़ें :- यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में एमओयू करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया  जाए : योगी

बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि चयन समिति ने मोहम्मद शमी को भारत के आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना है। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे।

T20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...