17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है।
नई दिल्ली। 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है। इस हाई वोल्टेज (Heigh Voltage) मुकाबले को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है।
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने कहा था कि अगर टीम के पेसर विराट कोहली और रोहित शर्मा को जल्दी आउट कर लेंगे तो बाबर आजम (Babar Azam) की टीम कोहली की सेना को धूल चटाने में सफल हो जाएगी।
रज्जाक के इस बयान को उनके ही साथ खेल चुके दानिश कनेरिया ने बकवास करार दिया है। कनेरिया का मानना है कि पाकिस्तान में टीम इंडिया (India) को टक्कर देना का दमखम नहीं है और वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बड़ी मुश्किल से अपनी टीम खड़ी कर सका है।