HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T-20 World Cup : Ind vs Pak के मैच को लेकर KRK ने किया ट्वीट- बताया कौन होगा विजेता?

T-20 World Cup : Ind vs Pak के मैच को लेकर KRK ने किया ट्वीट- बताया कौन होगा विजेता?

आईसीसी  (ICC ) टी 20 वर्ल्ड कप  (World Cup ) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीमें आमने- सामने होने जा रही हैं। इस मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह चरम पर है। इस बीच अभिनेता कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने एक ट्वीट किया है। केआरके (KRK) का ये ट्वीट भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आईसीसी  (ICC ) टी 20 वर्ल्ड कप  (World Cup ) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की क्रिकेट टीमें आमने- सामने होने जा रही हैं। इस मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह चरम पर है। इस बीच अभिनेता कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने एक ट्वीट किया है। केआरके (KRK) का ये ट्वीट भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर है।

पढ़ें :- Bangladesh Premier League : वेस्टइंडीज के बॉलर ने 1 गेंद पर लुटा दिए 15 रन, देखिए Video

क्या है ट्वीट

बता दें कि केआरके ने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan)  के क्रिकेट मैच पर ट्वीट किया। केआरके ने लिखा कि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan)  के बीच होने वाला मैच एक मजाक है। पूरी दुनिया जानती है कि यह मैच भारत ही जीतेगा। आईसीसी  (ICC ) टी 20 वर्ल्ड कप  (World Cup ) ।’ केआरके (KRK)  का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

केआरके और विवाद

याद दिला दें कि ऐसा काफी कम होता है, जब केआरके अपने पोस्ट्स के चलते ट्रोल नहीं हो, चूंकि अधिकतर केआरके (KRK)  विवादित ट्विट करते हैं और ट्रोल हो जाते हैं। केआरके (KRK)  का विवादों से पुराना नाता है और वो अक्सर ऐसे ट्वीट करते हैं, जिनके चलते वो चर्चा में आ जाते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...