पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : एसएसबी और पुलिस की टीम भले ही पूरी तरह तस्करी पर रोकथाम के प्रयास कर ले किंतु तस्कर नायब तरीके से तस्करी के रास्ते खोजकर इन्हें चकमा देने में कामयाब रहते हैं। सोनौली पुलिस को काफी समय से नशीले वस्तुओं के तस्करों की तलाश थी।