नई दिल्ली। नए साल 2025 से वाट्सऐप (WhatsApp) की सर्विस कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (Android Smartphones) पर पर बंद की जा रही है। मेटा ने घोषणा की है कि वाट्सऐप (WhatsApp) 1 जनवरी, 2025 से किटकैट ओएस या पुराने वर्जन पर चलने वाले कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (Android Smartphones) काम नहीं करेगा।