लखनऊ। एस आर ग्रुप इंस्टिट्यूट के विक्रम साराभाई सभागार लखनऊ में रविवार को मंगलम साहित्य महोत्सव 2024 में नौ सेना के शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी के नाम सम्मान प्रदान किया गया। इस महोत्सव में देश भक्ति, समर्पण, सर्वोच्च बलिदान के लिए मंगलम साहित्य परिवार विभूतियों को सम्मानित करता है।