HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ताइवान: बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 46 लोगों की मौत, 51 अन्य घायल

ताइवान: बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 46 लोगों की मौत, 51 अन्य घायल

दक्षिणी ताइवान में एक दर्दनाक घटना में लो्गों को जान गवानी पड़ी। गुरुवार रात एक रिहायशी इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

ताइवान: दक्षिणी ताइवान (Taiwan) में एक दर्दनाक घटना में लो्गों को जान गवानी पड़ी। गुरुवार रात एक रिहायशी इमारत में आग (building fire) लगने से 46 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। खबरों के अनुसार, काऊशुंग शहर (Kaohsiung City)के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी। दमकल कर्मी तलाश और बचाव अभियान में जुटे हैं। निचली मंजिलों की आग बुझा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें 14 लोग शामिल हैं।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

खबरों के अनुसार,घटनास्थल पर पाए गए कम से कम 11 लोगों को सीधे मुर्दाघर भेज दिया गया। दोपहर तक दमकलकर्मी खोज और बचाव कार्य में जुटे रहे। दमकल विभाग के एक बयान के अनुसार, आग ‘बेहद भयंकर’ थी और इमारत की कई मंजिलों को नष्ट कर दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...