साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। जेलर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जटिल हरे धागों से बने एथनिक ब्लैक गाउन में अपनी तस्वीरें शेयर कीं।
मुंबई: साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। जेलर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जटिल हरे धागों से बने एथनिक ब्लैक गाउन (Ethnic Black Gown) में अपनी तस्वीरें शेयर कीं।
आपको बता दें, उन्होंने अपने लुक को लॉन्ग शियर केप से स्टाइल किया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने लुक को डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स (diamond drop earrings) और ब्रेसलेट से पूरा किया। उन्होंने अपने बालों को मेसी लो बन में स्टाइल किया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Tamanna bhatia ने डेनिम आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक्चर्स, देख फैंस हुए दीवाने
मन्ना भाटिया (tamanna bhatia) ने लाल गालों, मस्कारा से भरी पलकों, कोहल्दी आंखों और गुलाबी लिपस्टिक शेड के साथ एक खूबसूरत मेकअप लुक चुना था। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक पंप हील्स से स्टाइल किया था। ‘भारत के आभूषण,’ तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में जोड़ा।