HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. तांडव विवाद: Aparna Purohit की जमानत याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की खारिज, स्वरा ने ट्वीट कर कही ये बात…

तांडव विवाद: Aparna Purohit की जमानत याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की खारिज, स्वरा ने ट्वीट कर कही ये बात…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: तांडव विवाद बढ़ता चला जा रहा है। दरअसल, अमेजॉन प्राइम की भारत प्रमुख अपर्णा पुरोहित को बड़ा झटका लगा है। ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर दर्ज एफआईआर के मामले में हाईकोर्ट ने पुरोहित की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

पढ़ें :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी

अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अपर्णा पुरोहित की दिक्कतें बढ़ सकती हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। वहीं इसे लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है कि उन्हें बहुत ज्यादा डर लग रहा है। हाईकोर्ट ने तांडव वेब सीरीज की सामग्री पर सख्त नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा अभिव्यक्ति के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

अदालत ने कहा है कि संविधान निर्माताओं का उद्देश्य था कि सभी धर्मों का सम्मान हो। दरअसल अपर्णा पुरोहित की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने 4 फरवरी को निर्णय सुरक्षित कर लिया था। जस्टिस सिद्धार्थ की एकल पीठ ने फैसला सुनाते हुए अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

वजिन इससे पहले अदालत ने फैसला सुरक्षित रखे जाने तक अपर्णा पुरोहित की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर जिले में अपर्णा पुरोहित सहित अन्य के खिलाफ तांडव वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए हिंदू देवी-देवताओं और हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई गई थी। अपर्णा पुरोहित और अन्य के खिलाफ धारा 153- A (1) (B), 295- A, 505 (1) (B), 505 (2) धाराओं में FIR दर्ज कराई गई थी।

पढ़ें :- बगैर मोदी जी के आशीर्वाद से कौन सा देश केवल अडानी को चुनेगा, हम ये चाहते हैं JPC का हो गठन : खरगे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...