HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Tanuj Virwani Tanya Jacob Wedding: सात जन्मों के बंधन में बंधे रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज, शादी की तस्वीरें हुईं वायरल

Tanuj Virwani Tanya Jacob Wedding: सात जन्मों के बंधन में बंधे रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज, शादी की तस्वीरें हुईं वायरल

एक-दूजे के लिए’ फेम एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे एक्टर तनुज विरवानी सोमवार (25 दिसंबर) को क्रिसमस पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब के साथ विवाह बंधन में बंध गए। शादी मुंबई से कुछ ही दूर लोनावाला वाले बंगले पर हुई, जिसमें कपल के परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Tanuj Virwani Tanya Jacob Wedding: एक-दूजे के लिए’ फेम एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे एक्टर तनुज विरवानी सोमवार (25 दिसंबर) को क्रिसमस पर लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब के साथ विवाह बंधन में बंध गए। शादी मुंबई से कुछ ही दूर लोनावाला वाले बंगले पर हुई, जिसमें कपल के परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'

उनकी सगाई पिछले महीने सिंगापुर में हुई थी। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरे और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। तनुज बेज कलर की शेरवानी में डैशिंग लग रहे हैं। तान्या बेज कलर के हैवी लहंगे में कहर बरपा रही हैं।

तान्या ने लुक को ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए ऑफ व्हाइट कलर की एक पोस्ट में रति बारात में जमकर नाच रही हैं। इस दौरान रति ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना था।

पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

बता दें कि तान्या मॉडल व आर्टिस्ट हैं। वह कई सेलिब्रिटीज के स्कैच बना चुकी हैं। दूसरी ओर, तनुज कुछ फिल्मों के साथ ‘इनसाइड एड्ज’, ‘कोड एम’, ‘मसाबा मसाबा’, ‘कार्टेल एंड इलीगल जस्टिस’ जैसे वेब शो में काम कर चुके हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...