1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. तपन डेका होंगे नए IB चीफ, रॉ सचिव सामंत कुमार गोयल का बढ़ाया गया कार्यकाल

तपन डेका होंगे नए IB चीफ, रॉ सचिव सामंत कुमार गोयल का बढ़ाया गया कार्यकाल

केंद्र की मोदी सरकार ने आईपीएस तपन डेका (IPS Tapan Deka) को नया आईबी प्रमुख (IB Chief) नियुक्त किया है। तो वहीं, रॉ सचिव समांत कुमार गोयल (Samant Kumar Goel) का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार के तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, आईपीएस तपन डेका को नया आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया है। जबकि रॉ सचिव सामंत कुमार गोयल (RAW Secretary Samant Kumar Goel) का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने आईपीएस तपन डेका (IPS Tapan Deka) को नया आईबी प्रमुख (IB Chief) नियुक्त किया है। तो वहीं, रॉ सचिव समांत कुमार गोयल (Samant Kumar Goel) का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार के तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, आईपीएस तपन डेका को नया आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया है। जबकि रॉ सचिव सामंत कुमार गोयल (RAW Secretary Samant Kumar Goel) का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया है।

पढ़ें :- केरल : वायनाड लोकसभा सीट पर शाम 4 बजे तक 57.74 फीसदी मतदान, राहुल गांधी इसी सीट से हैं उम्मीदवार

आईबी के टॉप स्पाई माने जाते हैं डेका

तपन डेका (Tapan Deka)असम के तेजपुर से आते हैं। 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश के आईपीएस अफसर हैं। प्रमोशन से पहले तपन डेका (Tapan Deka) अतिरिक्त निदेशक का काम देख रहे थे। उन्होंने अपने करियर का अधिकांश समय IB में ही बिताया है। IB के टॉप स्पाई माने जाते हैं।

सामंत कुमार हैं पंजाब कैडर के आईपीएस

पढ़ें :- General Election 2024 Live Update : मणिपुर और त्रिपुरा में जमकर हुई वोटिंग, जानें दूसरे चरण में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

सामंत कुमार गोयल (Samant Kumar Goel)1984 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव सामंत गोयल (Samant  Goel) को उनके वर्तमान कार्यकाल से 30 जून 2023 तक एक वर्ष की अवधि के लिए विस्तार दिया गया है।

परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग के सीईओ नियुक्त

साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग (NITI Aayog) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया। वह अमिताभ कांत का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने वाला है।

पढ़ें :- उद्योगपति दोस्तों को फायदा मिल सके इसलिए ये सरकार किसानों का गेंहूं नहीं खरीद रही : अखिलेश यादव

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...