दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में बजट पर चर्चा के दौरान एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जितना काम 65 साल में दिल्ली में नहीं हुआ उससे डबल उनकी सरकार ने महज 8 साल में कर दिया।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में बजट पर चर्चा के दौरान एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जितना काम 65 साल में दिल्ली में नहीं हुआ उससे डबल उनकी सरकार ने महज 8 साल में कर दिया। केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट को दुनिया के बेहतरीन शहरों जैसा कर दिया है। इस दौरान मेट्रो के विकास में जब भाजपा विधायकों ने केंद्र के योगदान का जिक्र किया तो केजरीवाल ने हंसते हुए कहा कहा कि ‘प्रभु सब आपकी ही कृपा है।’ उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि सृष्टि की रचना ही 2014 के बाद हुई है।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ‘पिछले 8 साल में 28 नए फ्लाईओवर बनाए, वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट बनाया। जिस तरह के ट्रांसपोर्ट का इंतजाम हमने दिल्ली में किया वैसा दुनिया के बड़े-बड़े शहरों में मिलता है। 17 साल में मेट्रो बनी 193 किलोमीटर, 2015 से 2023 तक 8 साल में 390 किलोमीटर।’ इस दौरान केंद्र के योगदान की याद दिलाते हुए भाजपा विधायकों ने टोका तो केजरीवाल ने कहा, ‘प्रभु सबकुछ आपकी ही कृपा है। ये चांद, ये सितारे, ये आसमान ये धरती सबकुछ आपकी… इस सृष्टि की रचना ही 2014 में हुई थी। हम लोग जो काम करते हैं, उनका नाम लेकर शुरू करते हैं। सब कुछ आपकी ही कृपा है।’
केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि पहले दिल्ली जानी जाती थी कॉमनवेल्थ घोटाला (Commonwealth Scam), सीएनजी किट घोटाले (CNG Kit Scam) को लेकर। मोदी सरकार (Modi Government)पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- ‘इन्होंने पूरा जोर लगा दिया, करोड़ों रुपए लगा दिए-किसी तरीके से साबित करें शराब घोटाला । जनता नहीं मान रही इनकी बात। जो काम पिछले 8 साल में किए, वो आजादी से अब तक हुए कामों से कई गुना ज्यादा हैं।’ केजरीवाल ने दिल्ली से कूड़े के पहाड़ हटाने की बात कहते हुए कहा कि ‘LG साहब, Modi साहब की कृपा से दिल्ली में कूड़े के पहाड़ हैं। इन्हें कूड़े के पहाड़ साफ करने में 197 साल लगते, हम दिसंबर 2024 तक ‘कूड़े के पहाड़’ साफ कर देंगे। इनके स्वछता सर्वेक्षण (Cleanliness Survey) में दिल्ली को सबसे गंदा शहर कहा गया। हम दिल्ली को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे।’