HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Punch EV : टाटा पंच ईवी इस तारीख को लॉन्च होगी , इतनी हो सकती है कीमत

Tata Punch EV : टाटा पंच ईवी इस तारीख को लॉन्च होगी , इतनी हो सकती है कीमत

टाटा पंच ईवी की लांचिंग का इंतजार ग्राहकों को बेसब्री है। भारतीय बाजार में  नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी और टियागो ईवी के बाद टाटा मोटर्स की ओर से यह चौथी इलेक्ट्रिक धमाका होगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 

पढ़ें :- Triumph Daytona 660 : ट्रायम्फ डेटोना 660 डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हुई , इस समय हो सकती है लॉन्च

Tata Punch EV : टाटा पंच ईवी की लांचिंग का इंतजार ग्राहकों को बेसब्री है। भारतीय बाजार में  नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी और टियागो ईवी के बाद टाटा मोटर्स की ओर से यह चौथी इलेक्ट्रिक धमाका होगी। टाटा पंच ईवी की लांचिंग डेट समाने आ गई है। इस दमदार कार को 21 दिसंबर, 2023 को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

पंच ईवी बाजार में Citroen eC3 और आगामी Hyundai Extra EV जैसे मॉडल को टक्कर देगी। इस इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV की कीमत भी काफी प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। खबरों केे अनुसार, , इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10-11 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 12.50 लाख रुपये तक हो सकती है।

पंच ईवी अपने आईसीई मॉडल से डिजाइन को बरकरार रखेगी और इसके पर्यावरण-अनुकूल टैग को उचित ठहराने के लिए बहुत सारे बदलाव होंगे। इंटीरियर में नए 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, टाटा के नवीनतम टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ बैकलिट लोगो और चारों ओर नीले रंग के एक्सेंट के रूप में कुछ अपडेट भी मिलेंगे।

पढ़ें :- Kawasaki Offer : कावासाकी इंडिया ने बाइक्स पर  दिया शानदार ऑफर, बचत का उठाएं लाभ
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...