नई दिल्ली। टाटा टीयागो ने एक कार एकस्ट्रा फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। ये कार टाटा की लिमिटेड एडिशन है। इस कार की शो रूम प्राइज 5.79 लाख रखी गई हैं। ये नया मॉडल एक्स टी वेरिएंट पर आधारित है। और इसमें एक नया फीचर मैन्यूअल ट्रांसमीशन जोड़ा गया है। लिमिटेड एडिशन में साधारण एडिशन के मुकाबलें नए फीर्चस जोड़े गए है। इसमें नए 14 इंच बोल्ड ब्लैक अलॉय व्हीलज, हरमन का 5 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3डी नेविगेशन, रिर्वस पार्किंग सेंसर, वाइस कमांड, इमेज वीडियो प्लेबैक, और रियल पार्सल शेल्फ जैसे फीचर्स दिए गए है।
कार तीन 3 सिंगल टोन कलर्स-फ्लेम रेड, पियरलेसेंट व्हाइट और डेटेनाग्रे में आती है। इसमें पहले की ही तरह बीएस कंप्लाएंट 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन के रूप में 5 स्पिड मैनुअल का विकल्प दिया गया है। बता दें कि टाटा की लिमिटेड एडिशन साधारण एडिशन के मुकाबले 30 हजार रूपये महंगी है।
इसके लिए आपको अपने पॉकेट से 30 हजार रूपयें जयादा खर्च करने होंगे। टाटा की गाड़िया सेफ्टी के लिए जानी जाती है। टाटा टियागो का भी ग्लोबल एनकैप सेफ्टी टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है।