गुरु के बिना सही रास्तों पर चल पाना बहुत ही मुश्किल होता है। गुरु ही आपके सही मार्ग दर्शक होते हैं। गुरु ही आपको सही रास्ता दिखाते हैं। सितंबर को Teacher’s Day (शिक्षक दिवस) के रूप में मनाया जाता है। वहीं जिसके लिए कई बार कड़ी परीक्षाओं से भी गुजरना पड़ता है।
Happy Teachers Day: गुरु के बिना सही रास्तों पर चल पाना बहुत ही मुश्किल होता है। गुरु ही आपके सही मार्ग दर्शक होते हैं। गुरु ही आपको सही रास्ता दिखाते हैं। सितंबर को Teacher’s Day (शिक्षक दिवस) के रूप में मनाया जाता है। वहीं जिसके लिए कई बार कड़ी परीक्षाओं से भी गुजरना पड़ता है।
इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि माता-पिता से बढ़कर अपने जीवन में शिक्षक का बहुत होता है। क्योंकि सही ज्ञान हमें शिक्षक से ही मिलता है। हम सभी जानते हैं कि ज्ञान ही इंसान को एक अच्छा आदमी बनाता है। ऐसे में हर कोई अपने गुरु अपने टीचर्स को स्पेशल जताने के लिए इन ये खास मैसेज भेज सकते हैं। आइये देखते हैं …
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है
कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल
शिक्षक हैं एक दीपक की छवि
जो जलकर दे दूसरों को रवि
ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी
जितना मैं देता हूँ उनको
उसका कई गुना लौटाते है
प्रतिदिन वो प्यारे बच्चे
मुझे पाठ अनेक पढाते है
मैं सीखाता उन्हें एक पाठ
वे दस पाठ मुझे सीखाते है
आप ही बताओ प्यारे मित्रों
सच्चा शिक्षक आप किसे अब पाते है
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!
सत्य न्याय के पाठ पर चलना,
शिक्षक हमें बताते हैं
जीवन संघर्षों से लड़ना
शिक्षक हमें सिखाते हैं
एक गुरु अनंत काल तक को प्रभावित करता है,
वह यह नहीं कह सकता की उसका प्रभाव कहाँ जाकर ख़त्म होगा
गुरुवर की महिमा क्या कहूं, निर्मल गुरु से ही होय।
बिन गुरु के, जीवन कटु फल सा होय॥
जीवन में जो राह दिखाए,
सही तरह चलना सिखाए,
माता-पिता से पहले आता,
जीवन में सदा आदर पाता।
जो मेरा शिक्षक कहलाता।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।।
शिक्षक वह मोमबत्ती हैं,
जो स्वयं जलकर औरो को उजाला देती हैं।