HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Teachers Day Quotes in Hindi: दिल गगड़ग हो जाएगा ये 10 स्पेशल मैसेज पढ़ कर, गुरुजनों और परिजनो को भेजे Quotes

Teachers Day Quotes in Hindi: दिल गगड़ग हो जाएगा ये 10 स्पेशल मैसेज पढ़ कर, गुरुजनों और परिजनो को भेजे Quotes

गुरु के बिना सही रास्तों पर चल पाना बहुत ही मुश्किल होता है। गुरु ही आपके सही मार्ग दर्शक होते हैं। गुरु ही आपको सही रास्ता दिखाते हैं। सितंबर को Teacher’s Day (शिक्षक दिवस) के रूप में मनाया जाता है। वहीं जिसके लिए कई बार कड़ी परीक्षाओं से भी गुजरना पड़ता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Happy Teachers Day: गुरु के बिना सही रास्तों पर चल पाना बहुत ही मुश्किल होता है। गुरु ही आपके सही मार्ग दर्शक होते हैं। गुरु ही आपको सही रास्ता दिखाते हैं। सितंबर को Teacher’s Day (शिक्षक दिवस) के रूप में मनाया जाता है। वहीं जिसके लिए कई बार कड़ी परीक्षाओं से भी गुजरना पड़ता है।

पढ़ें :- अमृतसरी बड़ी खाने के हैं शौंकीन तो इस Viral Video में बनने का तरीका देखने के बाद कर देंगे उल्टी

इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि माता-पिता से बढ़कर अपने जीवन में शिक्षक का बहुत होता है। क्योंकि सही ज्ञान हमें शिक्षक से ही मिलता है। हम सभी जानते हैं कि ज्ञान ही इंसान को एक अच्छा आदमी बनाता है। ऐसे में हर कोई अपने गुरु अपने टीचर्स को स्पेशल जताने के लिए इन ये खास मैसेज भेज सकते हैं। आइये देखते हैं …

Happy Teachers Day

गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है
कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल

Happy Teachers Day

शिक्षक हैं एक दीपक की छवि
जो जलकर दे दूसरों को रवि
ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी

Happy Teachers Day

जितना मैं देता हूँ उनको
उसका कई गुना लौटाते है
प्रतिदिन वो प्यारे बच्चे
मुझे पाठ अनेक पढाते है
मैं सीखाता उन्हें एक पाठ
वे दस पाठ मुझे सीखाते है
आप ही बताओ प्यारे मित्रों
सच्चा शिक्षक आप किसे अब पाते है

पढ़ें :- Funny Video: स्कूटी चला रही थी लड़की अचानक हुआ कुछ ऐसा देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Happy Teachers Day

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!

Happy Teachers Day

सत्य न्याय के पाठ पर चलना,
शिक्षक हमें बताते हैं
जीवन संघर्षों से लड़ना
शिक्षक हमें सिखाते हैं

Happy Teachers Day

एक गुरु अनंत काल तक को प्रभावित करता है,
वह यह नहीं कह सकता की उसका प्रभाव कहाँ जाकर ख़त्म होगा

Happy Teachers Day

गुरुवर की महिमा क्या कहूं, निर्मल गुरु से ही होय।
बिन गुरु के, जीवन कटु फल सा होय॥

Happy Teachers Day

जीवन में जो राह दिखाए,
सही तरह चलना सिखाए,
माता-पिता से पहले आता,
जीवन में सदा आदर पाता।
जो मेरा शिक्षक कहलाता।

पढ़ें :- CSBC Recruitment: केंद्रीय चयन पर्षद बिहार ने कांस्टेबल के पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

Happy Teachers Day

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।।

Happy Teachers Day

शिक्षक वह मोमबत्ती हैं,
जो स्वयं जलकर औरो को उजाला देती हैं।

Happy Teachers Day

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...