HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज हुए चोटिल

तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज हुए चोटिल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच तीसरा टेस्ट मैचा खेला जाना है। दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। वहीं, ऐसे में तीसरा टेस्ट बहुत ही अहम हो गया है। इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका केएल राहुल के रूप में लगा है। सलामी बल्लेबाजी, मध्यक्रम बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग का भी विकल्प देने वाले राहुल को अबतक टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था, लेकिन बदलते हालातों के साथ वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते थे।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

सिडनी में 7 जनवरी से शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट से पहले यह खबर भारतीय खेमे के लिए किसी झटके से कम नहीं। बीसीसीआई ने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रेस विज्ञप्ति में सचिव जय शाह ने बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान राहुल उस वक्त अपनी बाई कलाई चोटिल कर बैठे, जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे।

यह हादसा शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। राहुल को इस चोट से पूरी तरह उबरने के लिए कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा। वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना होंगे, जहां बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनका उपचार होगा।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...