1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Taali teaser release: सुष्मिता सेन का ताली का टीजर रिलीज, सालों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म का बना हिस्सा

Taali teaser release: सुष्मिता सेन का ताली का टीजर रिलीज, सालों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म का बना हिस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लंबे समय से फिल्मों से नदारद हैं। फैंस एक बार फिर उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, मगर लगता है कि उनकी यह ख्वाहिश अभी पूरी नहीं होगी। हां, लेकिन वेब सीरीज के जरिये सुष्मिता अपने फैंस की निराशा जरूर दूर कर रही हैं। वह काफी टाइम से 'आर्या 3' और 'ताली' को लेकर चर्चा में हैं। जहां 'आर्या' का तीसरा सीजन मेकिंग में हैं, वहीं, 'ताली' का टीजर सामने आ चुका है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Taali teaser release: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लंबे समय से फिल्मों से नदारद हैं। फैंस एक बार फिर उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, मगर लगता है कि उनकी यह ख्वाहिश अभी पूरी नहीं होगी। लेकिन वेब सीरीज के जरिये सुष्मिता अपने फैंस की निराशा जरूर दूर कर रही हैं। वह काफी टाइम से ‘आर्या 3’ और ‘ताली’ को लेकर चर्चा में हैं। जहां ‘आर्या’ का तीसरा सीजन मेकिंग में हैं, वहीं, ‘ताली’ का टीजर सामने आ चुका है।

पढ़ें :- Sapna Chaudhary ने किया बड़ा खुलासा, कहा- सु्ष्मिता सेन की वजह से मेरे घर हुआ बड़ा झगड़ा

ताली’ वेब सीरीज का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है। शो में सुष्मिता, गौरी सावंत के रोल में हैं, जो सोशल वर्कर है और किन्नरों के हित के लिए काम करती है। लेकिन उसकी जिंदगी आसान नहीं है। लोग उसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं। वीडियो की ओपनिंग में सुष्मिता सेन तैयार होते दिखाई देती हैं। वह गले में साईं बाबा का लॉकेट पहने होती हैं।

इसके बाद वॉइस ओवर कहती है, ”नमस्कार, मैं गौरी सावंत, जिसे कोई सोशल वर्कर कहता है, कोई किन्नर बुलाता है, तो कोई गेम चेंजर। ये कहानी इसी की है। गाली से ताली तक।”एक बार फिर उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, मगर लगता है कि उनकी यह ख्वाहिश अभी पूरी नहीं होगी। लेकिन वेब सीरीज के जरिये सुष्मिता अपने फैंस की निराशा जरूर दूर कर रही हैं। वह काफी टाइम से ‘आर्या 3’ और ‘ताली’ को लेकर चर्चा में हैं। जहां ‘आर्या’ का तीसरा सीजन मेकिंग में हैं, वहीं, ‘ताली’ का टीजर सामने आ चुका है। ताली’ वेब सीरीज का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है।


शो में सुष्मिता, गौरी सावंत के रोल में हैं, जो सोशल वर्कर है और किन्नरों के हित के लिए काम करती है। लेकिन उसकी जिंदगी आसान नहीं है। लोग उसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं। वीडियो की ओपनिंग में सुष्मिता सेन तैयार होते दिखाई देती हैं। वह गले में साईं बाबा का लॉकेट पहने होती हैं। इसके बाद वॉइस ओवर कहती है, ”नमस्कार, मैं गौरी सावंत, जिसे कोई सोशल वर्कर कहता है, कोई किन्नर बुलाता है, तो कोई गेम चेंजर। ये कहानी इसी की है। गाली से ताली तक।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...