HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Technology News : Nokia 6600 नए अवतार में जल्द वापसी करेगा, डिजाइन ने जीता लोगों का दिल

Technology News : Nokia 6600 नए अवतार में जल्द वापसी करेगा, डिजाइन ने जीता लोगों का दिल

मोबाइल फोन की दुनिया में ग्राहकों के दिलों पर राज करने वाली कंपनी नोकिया  Nokia 6600 को नए अवतार में लांच करने की तैयारी में है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Technology News : Nokia 6600  मोबाइल फोन की दुनिया में ग्राहकों के दिलों पर राज करने वाली कंपनी नोकिया  Nokia 6600 को नए अवतार में लांच करने की तैयारी में है। एक समय में, हर दूसरा फोन नोकिया था।  अब दावा किया जा रहा है कि 6600 वापसी कर रहा है। आगामी Nokia 6600 5G Ultra के मार्च 2023 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

फोन 6.9” इंच के सुपर एमोलेड फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 द्वारा सुरक्षित है। इसमें डुअल 144 एमपी प्राइमरी लेंस + 16 एमपी वाइड सेंसर बैक कैमरा और सेल्फी के लिए 64 एमपी कैमरा भी होगा।

इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नोकिया जल्द ही Nokia 6600 5G स्मार्टफोन लेकर आएगी। Nokia 6600 5G Ultra इस साल दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ 5G processor मिल सकता। कंपनी इसमें एंड्रॉयड वर्जन 13 Latest Operating System Offers कर सकती है। मोबाइल के स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें आपको 6/8 GB रैम और 128/256 GB ROM इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...