Kulgam Terrorist Killed: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) के तहत देर रात से चल रही इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है।
Kulgam a Terrorist Killed: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ऑपरेशन अखल (Operation Akhal) के तहत देर रात से चल रही इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है।
चिनार कोर (Chinar Corps) ने शनिवार (2 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अपडेट: ऑपरेशन अखल, कुलगाम… रात भर रुक-रुक कर और तीव्र गोलीबारी जारी रही। सतर्क सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी कड़ी कर दी। सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है। ऑपरेशन जारी है।”
इससे पहले चिनार कोर ने देर रात लिखा, “ऑपरेशन अखल, कुलगाम कुलगाम के अखल जनरल एरिया में संपर्क स्थापित हो गया है। संयुक्त अभियान जारी है।” यह संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की चलाया गया है।
Update: OP AKHAL, Kulgam
Intermittent and Intense fire fight continued through the night. Alert troops responded with calibrated fire and tightened the nooze while maintaining contact.
पढ़ें :- Kulgam Encounter : लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
One terrorist has been neutralised by the security forces so far.
Operation continues.…
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 2, 2025