HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बढ़ती आबादी के पीछे सबसे बड़ा कारण अशिक्षा और गरीबी : जीतन राम मांझी

बढ़ती आबादी के पीछे सबसे बड़ा कारण अशिक्षा और गरीबी : जीतन राम मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि वह 'कॉमन सिविल कोड' के पक्षधर हैं, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी देश में 'कॉमन एजुकेशन सिस्टम' लागू कराना है। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रविवार को ट्वीट कर उन्होंने इस मसले पर अपनी बात रखी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि वह ‘कॉमन सिविल कोड’ के पक्षधर हैं, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी देश में ‘कॉमन एजुकेशन सिस्टम’ लागू कराना है। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रविवार को ट्वीट कर उन्होंने इस मसले पर अपनी बात रखी।

पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र

जीतन राम मांझी ने बढ़ती आबादी के पीछे सबसे बड़ा कारण अशिक्षा और गरीबी को बताया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम को लागू किया जाए, जिससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इसके पहले भी ‘कॉमन स्कूलिंग सिस्टम’ के लिए जीतन राम मांझी मांग कर चुके हैं।

पढ़ें :- Lucknow News : एमिटी यूनिवर्सिटी में 20 साल की छात्रा ने हॉस्टल में की आत्महत्या, कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल मिला

इस मामले में हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ‘कॉमन सिविल कोड’ के पक्ष में है, लेकिन इससे ज्यादा जरूरी देश में ‘कॉमन स्कूलिंग सिस्टम’ को लागू कराना है। देश में कई तरह की समस्याएं हैं। उसका एक मात्र उपाय है ‘कॉमन स्कूलिंग सिस्टम’।

दानिश रिजवान ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या की अगर बात की जाए तो इसके लिए देश में सबसे ज्यादा जरूरी चीज है कि लोगों को शिक्षित किया जाए। देश में अशिक्षा के कारण गरीबी बढ़ रही है। इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी अगर देश में कानून की जरूरत है तो वह है ‘कॉमन स्कूलिंग सिस्टम’ ही है। कहा कि सबको बराबरी की शिक्षा मिले तो देश के कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...