बहुत बड़ी संख्या में लोग जल लेकर शिवालयों पर चढ़ाते है. ये आस्था से जुड़ा विषय है हमारी सरकार को लोगो ने अपने एजेंडे के आधार पर चुना है
मुरादाबाद:- सपा द्वारा कावड़ यात्रा पर किये जा रहे राजनीतिक हमलों पर भाजपा के प्रदेश चोधरी भुपेन्द्र सिंह ने कहा कि कावड़ यात्रा देश के बहुसंख्यक समाज की आस्था से जुड़ा विषय है. बहुत बड़ी संख्या में लोग जल लेकर शिवालयों पर चढ़ाते है. ये आस्था से जुड़ा विषय है हमारी सरकार को लोगो ने अपने एजेंडे के आधार पर चुना है तो निश्चित रूप से जो हमारी आस्था और परम्परा है, विरासत है सरकार उसे लेकर आगे बढ़ रही हैं. मान्य योगी जिनके नेतृत्व में हमारी सरकार संकल्पित है. जिससे लोग कावड़ यात्रा शांति पूर्वक पूरा कर सके कावड़ यात्रा सुरक्षित शांतिपूर्वक पूरी हो और जहां तक राजनीतिक विषय है. समाजवादी पार्टी के समय किंस तरह से कावड़ यात्र को प्रतिबंधित किया जाता था रोकने का प्रयास होता था. हमारी सरकार ने कावड़ यात्रा को लेकर ऐसी व्यवस्था की है कि किस तरह से निकले और लोग अपनी आस्था को पूरा कर कसे सरकार ने उन्हें पूरी सुरक्षा दी है, मुझे विश्वास है देश के करोड़ो लोगो की जो आस्था जा हम उनके साथ खड़े है. सावन के महीने में नॉनवेज और शराब से लोग परहेज करते हैं. प्रतिबंध इसलिए हैं कि किसी की इस से आस्था आहात ना हो. समाजवादी पार्टी जो इस मुद्दे को उठा रही गई यह कोई राजनीति का मुद्दा नहीं यह आस्था का विषय है.
सुशील कुमार सिंह
मुरादाबाद