40 वर्ष की लतीफ ने 'द लंच बॉक्स' और 'दुर्गामती' सहित कई पॉपुलर प्रोजेक्ट्स को भी पूरा किया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज 'भाग बीनी भाग' और 'मस्का' पर भी काम कर चुकी है।
मुंबई: बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर लतीफ अली का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण से निधन हो गया। उनके सहयोगी नीरज उधवानी ने इस दुखद खबर को सभी के साथ साझा किया था। 40 वर्ष की लतीफ ने ‘द लंच बॉक्स’ और ‘दुर्गामती’ सहित कई पॉपुलर प्रोजेक्ट्स को भी पूरा किया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज ‘भाग बीनी भाग’ और ‘मस्का’ पर भी काम कर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेनल फेलियर के चलते उन्हें इन्फेक्शन हो गया था और जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलिवदा बोल चुकीं है। लतीफ की तबीयत बिगड़ने के उपरांत उन्हें हाल ही में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही थी।
उनकी सेहत में सुधार देखने को मिल रहा था लेकिन अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका देहांत हो गया। लतीफ के निधन की खबर से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर फ़ैल गई।
कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दुख व्यक्त किया है। सहर के निधन से दुखी सेलेब्स राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, निमरत कौर, सान्या मल्होत्रा, नोरा फतेही जैसे तमाम सितारों ने सहर के निधन पर शोक जताया है।
One of the kindest, most loving people Mumbai gifted my life with. Still trying to process this unreal news….
Travel on into the light my dearest, sweetest Seher. The unpredictable, ghastly shortness of life remains baffling…
Await to meet you on the other side. pic.twitter.com/18jnHvytTLपढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) June 7, 2021
सहर ने द लंचबॉक्स, द बेस्ट एग्जॉटिक मैरीगोल्ड होटल, शकुंतला देवी, दुर्गामती: द मिथ, मॉनसून शूटआउट जैसी फिल्मों के लिए बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया था।
Seher, I teased you ‘coz I didn’t know how to tell you how much I like you- for ur warmth, for ur cheer, for ur gentle goodness, for ur kindness to strugglers, for ur fun, for ur beliefs, for standing up for me, for unwittingly helping me out of a dark place. #SeherAlyLatif 1/n pic.twitter.com/Av83612U82
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 7, 2021
पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...
I don’t believe it, unfair parting with a kind soul and real friend. Goodbye Seher, I hope there is another side. https://t.co/S93m6wXQu5
— riteshbatra (@riteshbatra) June 7, 2021