HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. INDIA LOCKDOWN का पहला दमदार पोस्टर आया सामने, ये कलाकार आएंगे नजर

INDIA LOCKDOWN का पहला दमदार पोस्टर आया सामने, ये कलाकार आएंगे नजर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

  नई दिल्ली:  साल 2020 में कोरोना ने नहर किसी को संकट मे तो डाला ही लेकिन लोगों को लॉकडाउन की वजह से घर में कैद हो कर रह गए थे आपको बता दें, ऐसे समयमे कई लोगों को रोटी कपड़ा और मकान के लिए परेशान रहना पड़ा था। और पीस मुसीबत के समय मे में लोग एक दूसरे की मदद करने में लगे हुए थे।

पढ़ें :- एथनिक लुक में नेहा मलिक ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फैंस ने किए गजब कमेंट

आपकों बता दें, लॉकडाउन में सबसे बेहाल हालत में मजदूर थे। गरीबी और नौकरी जाने से लेकर मौत तक, इस लॅाकडाउन ने हर दर्द से देश को खराब हालत में ले आया। देश के इसी दर्दनाक साल को निर्देशक मुध भंडारकर अपनी फिल्म में पर्दे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। मधुर भंडारकर ने लॅाकडाउन पर बनने वाली अपनी फिल्म इंडिया लॅाकडाउन की घोषणा काफी समय पहले की थी।

गुरुवार को उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया। इस पोस्टर की पहली झलक में एक बड़ा सा ताला नजर आ रहा है। जो कि ये बताता है कि देश लॅाक हो चुका है। इस ताले के आस-पास पोस्टर में कई सारे लोग कुछ करते हुए नजर आ रहे हैं। नो एंट्री का बोर्ड भी पोस्टर में दिखाई दे रहा है। फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, अहाना कुमरा, सई तमनकर, जरीन शिहाब और प्रकाश बेलवाड़ी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...