नई दिल्ली: साल 2020 में कोरोना ने नहर किसी को संकट मे तो डाला ही लेकिन लोगों को लॉकडाउन की वजह से घर में कैद हो कर रह गए थे आपको बता दें, ऐसे समयमे कई लोगों को रोटी कपड़ा और मकान के लिए परेशान रहना पड़ा था। और पीस मुसीबत के समय मे में लोग एक दूसरे की मदद करने में लगे हुए थे।
आपकों बता दें, लॉकडाउन में सबसे बेहाल हालत में मजदूर थे। गरीबी और नौकरी जाने से लेकर मौत तक, इस लॅाकडाउन ने हर दर्द से देश को खराब हालत में ले आया। देश के इसी दर्दनाक साल को निर्देशक मुध भंडारकर अपनी फिल्म में पर्दे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। मधुर भंडारकर ने लॅाकडाउन पर बनने वाली अपनी फिल्म इंडिया लॅाकडाउन की घोषणा काफी समय पहले की थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- ऑल ब्लैक आउटफिट में अवनीत कौर ने शेयर की हॉट पिक, फैंस हुए हैरान
गुरुवार को उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया। इस पोस्टर की पहली झलक में एक बड़ा सा ताला नजर आ रहा है। जो कि ये बताता है कि देश लॅाक हो चुका है। इस ताले के आस-पास पोस्टर में कई सारे लोग कुछ करते हुए नजर आ रहे हैं। नो एंट्री का बोर्ड भी पोस्टर में दिखाई दे रहा है। फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, अहाना कुमरा, सई तमनकर, जरीन शिहाब और प्रकाश बेलवाड़ी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे