1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Hollywood news : The Walking Dead की हीरोइन का निधन, पिछले एक साल से करा रही थीं ब्रेन ट्यूमर का इलाज

Hollywood news : The Walking Dead की हीरोइन का निधन, पिछले एक साल से करा रही थीं ब्रेन ट्यूमर का इलाज

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद अपडेट सामने आया है  नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘द वॉकिंग डेड’ की हीरोइन केली मैक (Kelly Mack) अब हमारे बीच नहीं रहीं। केली मैक के निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक का माहौल है। केली मैक का निधन 2 अगस्त को हुआ; उन्होंने 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इनके मौत की खबर सोशल मीडिया पर कैली परिवार ने दिया। बता दें कि पिछले एक साल से केली ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं। एक लंबी लड़ाई के बाद 2 अगस्त को वो जिंदगी की जंग हार गईं।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद अपडेट सामने आया है  नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘द वॉकिंग डेड’ की हीरोइन केली मैक (Kelly Mack) अब हमारे बीच नहीं रहीं। केली मैक के निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक का माहौल है। केली मैक का निधन 2 अगस्त को हुआ; उन्होंने 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इनके मौत की खबर सोशल मीडिया पर कैली परिवार ने दिया। बता दें कि पिछले एक साल से केली ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं। एक लंबी लड़ाई के बाद 2 अगस्त को वो जिंदगी की जंग हार गईं।

पढ़ें :- VIDEO: ​फिल्म बॉर्डर-2 के घर कब आओगे गाने का टीजर रिलीज, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

 ब्रेन कैंसर से जूझ रही केली

अपनी एक्टिंग के लिए वाहवाही बटोरने वाली केली मैक पिछले एक साल से डिफ्यूज मिडलाइन ग्लियोमा का इलाज करवा रही थीं। डिफ्यूज मिडलाइन ग्लियोमा एक तरह का ब्रेन ट्यूमर है, जो दिमाग के थैलेमस और स्पाइनल कॉर्ड पर अटैक करता है। अपनी इस बीमारी के बारे में केली को एक साल पहले ही पता चला था। इसके इलाज के दौरान केली मैक ने इस बीमारी से बहादुरी के साथ लड़ी। उन्होंने कैंसर के साथ अपनी इस लड़ाई के बारे में फैंस को खुलकर बताया।

पैरों ने बंद किया काम करना

इसके साथ ही  केली मैक ने जनवरी में अपनी बीमारी को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने रीढ़ की हड्डी पर होने वाली बायोप्सी के इफेक्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह अपने दोनों पैरों का इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं। इसलिए अब उन्हें चलने-फिरने के लिए वॉकर और व्हीलचेयर की जरूरत पड़ रही है। इसी पोस्ट में उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी।

पढ़ें :- रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन का ड्रग्स केस में फिर आया नाम! पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...