बॉलीवुड हवाहवाई गर्ल श्रीदेवी की लाड़ली सोशल मीडिया पर अपनी मालदीव से वैकेशन की तसवीरों से तहलका मचा रहीं हैं। दरअसल जाह्नवी कपूर हाल ही में मालदीव से वैकेशन मना कर लौटीं है ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी इस वैकेशन की तस्वीरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
नई दिल्ली: बॉलीवुड हवाहवाई गर्ल श्रीदेवी की लाड़ली सोशल मीडिया पर अपनी मालदीव से वैकेशन की तसवीरों से तहलका मचा रहीं हैं। दरअसल जाह्नवी कपूर हाल ही में मालदीव से वैकेशन मना कर लौटीं है ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी इस वैकेशन की तस्वीरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
एक बार फिर से जाह्नवी ने इस वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में जाह्नवी हरे रंग की बिकिनी में और दो चोटी बनाएं पोज देती दिखाई दे रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- DPIT Award: बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजे गए मुन्ना दुबे
कमेंट बॉक्स में जाह्नवी कपूर के इस लुक को फैंस काइली जेनर से कंपेयर कर रहे हैं। जाह्नवी कपूर की इन अदाओं ने लोगों को न केवल अपना दीवाना बनाया बल्कि घायल भी कर दिया। जाह्नवी मालदीव में कुछ खास दोस्तों के साथ इन्जॉय करने पहुंची थीं। जान्हवी कपूर ने ये तस्वीरें गुरुवार शाम को शेयर की। फैंस उनके इस फैशन सेंस की तारीफें कर रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kiara Advani ने अपनी संगीत सेरेमनी में बोले चूड़िया पर किया जबरदस्त डांस, लीक हुआ वीडियो
स्विमसूट में जब श्रीदेवी की लाडली ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली तो सच मानिए सोशल मीडिया पर ही हलचल मच गई। इससे पहले उन्होंने अपना ये रूप कहीं छिपा रखा था. और अब जब जाह्ववी इतने बोल्ड और ग्लैमरस स्टाइल में नज़र आईं हैं तो बस हर कोई उन्हें एकटक देखता ही जा रहा है। और नज़रें चाहकर भी नहीं हटा पा रहा।
View this post on Instagram
स्विमसूट और उस पर उन्होंने जिस तरह से स्टाइलिश ज्वैलरी कैरी है जाह्नवी पर ये स्टाइल खूब फब रहा है। और लोगों को यकीन नहीं आ रहा कि ये वहीं धड़क गर्ल है।